- भभुआ, बक्सर और गया में बेटियों से जबरदस्ती मामले के स्पीडी ट्रायल की मांग की

PATNA: हाथरस के साथ ही बिहार और दूसरे राज्यों में बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और जोर जबरदस्ती के खिलाफ जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने शनिवार को जंजीर, काला कपड़ा पहनकर और आंखों पर पट्टी बांध कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहाकि इस देश में लोकतंत्र की चारों व्यवस्था डरी हुई हैं। मांग की कि हरेक परिस्थिति में उच्च न्यायालय की निगरानी में हाथरस कांड की जांच हो।

दहशत में जी रहीं बेटियां

पप्पू यादव ने हाथरस की घटना के लिए योगाी सरकार को आड़े हाथों लेने के साथ-साथ बिहार में हुई घटनाओं पर कहा कि बेटियों दहशत में जी रही हैें। भभुआ, बक्सर और गया में बेटियों से हुई जबरदस्ती मामलों के स्पीडी ट्रायल की पप्पू ने मांग की। जाप अध्यक्ष ने कहा कि जदयू-भाजपा और महागठबंधन को सत्ता की चिंता है जबकि उनके गठबंधन पीडीए को देश के दलितों और लोकतंत्र बचाने की चिंता है। उन्होंने हाथरस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से राजधर्म का पालन करते हुए योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। मौके पर राघवेन्द्र कुशवाहा सहित कई पार्टी नेता आंखों पर पट्टी और हाथों में जंजीर लगा कर बैठे।