- रिहर्सल से पहले 913 जवानों का हुआ एंटीजन टेस्ट, एक भी पॉजिटिव नहीं

- 17 टुकडि़यां शामिल हुई परेड पूर्वाभ्यास में, श्वान दस्ता भी रहेगा

PATNA :

रिपब्लिक-डे के अवसर पर गांधी मैदान में होने वाली परेड का रिहर्सल सोमवार से शुरू हो गया। परेड में शामिल होने वाले सभी 913 जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया तो सभी निगेटिव मिले। 17 टुकडि़यों ने पूर्वाभ्यास शुरू किया है। दूसरी ओर, झांकी की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के आगे बांस-बल्ले से टेंट बन रहा है। इसमें एक-दो दिन में ट्रकों पर विभागवार झांकियों का निर्माण होगा।

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और डीएम डॉ। चंद्रशेखर सिंह ने रिपब्लिक-डे की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में रिहर्सल से पूर्व कोरोना टेस्ट का निर्देश दिया था। सोमवार को सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसएफ, जिला शस्त्र बल पुरुष, जिला शस्त्र बल महिला, बीएमपी पुरुष, बीएमपी महिला, होमगार्ड महिला, होमगार्ड पुरुष, एनसीसी की चार बटालियन, आर्मी, स्काउट व फायर बिग्रेड परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल हुआ। इसके अतिरिक्त श्वान दस्ता का भी परेड होना है।

परेड के साथ झांकी भी

26 जनवरी को 18 टुकडि़यों की परेड के साथ 10 विभागों की झांकियां भी निकलनी हैं। झांकी में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन निदेशालय, भवन निर्माण, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना व जनसंपर्क, जल संसाधन व लघु जल संसाधन विभाग, महिला विकास निगम व जीविका, उद्योग विभाग व उपेंद्र महारथी शिल्प संस्थान शामिल हो रहे हैं।