पटना (इंटरनेट डेस्‍क)। Pataliputra Lok Sabha Chunav Result 2024 News Updates: साल 2008 में परिसीमन के बाद पटना की लोकसभा सीट दो हिस्सों में बंट गई। एक पटना साहिब और दूसरी पाटलिपुत्र। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राम कृपाल यादव (भाजपा) ने राष्ट्रीय जनता दल की मीसा भारती को 39321 वोटों से हराया था। यानि कि पिछले लोकसभा चुनाव में मामला टक्‍कर का रहा था। ऐसे में लालू यादव ने मीसा भारती को इस सीट पर जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। तो क्‍या इस चुनाव परिणाम में दोनों प्रत्‍याशियों में कांटे की टक्‍कर देखने को मिलेगी, इसका पता 4 जून को देखने को मिल रहा है।

प्रदेश की राजधानी पटना की दो लोकसभा सीटों में से पटना साहिब में एनडीए से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद तो पाटलिपुत्र से आइएनडीआइए से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने चुनाव जीत लिया है। जब पटना में सिर्फ एक लोकसभा सीट पटनासाहिब ही थी तो 2004 में यहां से राजद के टिकट पर रामकृपाल यादव चुनाव जीते थे और 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट में मीसा भारती ने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की 2009 में हुई हार का बदला ले लिया है। उन्होंने दो बार यहां से सांसद रहे एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव को 63 हजार 877 मतों से हराया। यहां से 22 प्रत्याशी मैदान में थे और नोटा के तहत 4027 मत गिरे। इस क्षेत्र की दानापुर , मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज व बिक्रम विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां पहले भी कड़ी टक्कर रहती थी। 2019 में 57.23 प्रतिशत वोङ्क्षटग हुई थी। 25 उम्मीदवार थे। उस समय बीजेपी से तत्कालीन सांसद रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को 39 हजार से अधिक वोटों से हराया था। 2014 में बीजेपी के राम कृपाल यादव को 3 लाख 83 हजार 262 और मीसा भारती को 3 लाख 42 हजार 940 वोट मिले थे। उस समय तीसरे स्थान पर जेडीयू के रंजन प्रसाद यादव रहे थे जिन्हें 97 हजार 228 व सीपीआइएमएल प्रत्याशी रामेश्वर प्रसाद को 51 हजार 623 वोट मिले थे।

Pataliputra लोकसभा सीट पर किस प्रत्‍याशी को मिले कितने वोट और कौन बढ़ रहा जीत की ओर, पढ़ें:

क्रम संख्‍या पाटलिपुत्र लोकसभा प्रत्‍याशी और पार्टी मिले वोटों की संख्‍या
1 रामकृपाल यादव (भाजपा) 507677 (+ 69710)
2 मीसा भारती (आरजेडी) 437967 ( -69710)