PATNA: पाटलिपुत्र स्टेशन से पहलेजा तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। दोहरीकरण कार्य का जायजा लेने के लिए मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ¨वडो ट्रे¨लग करते पाटलिपुत्र से सोनपुर तक गए। इस दौरान उन्होंने दोहरीकरण कार्य को हर हाल में साल के अंत तक इसे पूरा कर लेने को कहा।

सुगम हो जाएगा परिचालन

महाप्रबंधक ने कहा कि इस रेललाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन सुगम हो जाएगा। ट्रेनों की संख्या भी बढ़ जाएगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक द्वारा गंगा ब्रिज पटना सहित पाटलिपुत्र-पहलेजा रेलखंड का ¨वडो ट्रे¨नग निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक ने इस रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने उच्चाधिकारियों को उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को रेल मार्ग से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण रेल पुल के दोहरीकरण का कार्य प्राथमिकता के तौर पर निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।