-दिल्ली से आ रही फ्लाइट लौटाई गई, 4 जोड़ी फ्लाइट रद

PATNA: यास का कहर पटना में भी दिखने लगा है। गुरुवार की शाम 6:45 बजे से पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। रात 10 बजे दोबारा समीक्षा के बाद 28 मई सुबह 9 बजे तक परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया। एयरपोर्ट बंद होने से चार जोड़ी फ्लाइट का परिचालन रद करना पड़ा। दिल्ली से पटना आने वाले विस्तारा के विमान यूके 714-715 को पटना एयरपोर्ट पर उतरने के पहले वापस कर दिया गया।

300 से अधिक पैसेंजर्स लौटे

विमानों के परिचालन पर रोक लगाने से दिल्ली और बेंगलुरु जाने वाले पैसेंजर्स को काफी परेशानी हुई। 53 पैसेंजर्स ने विस्तारा के फ्लाइट से दिल्ली का टिकट ले रखा था। पैसेंजर्स ने हंगामा भी किया। इसी तरह दूसरी कंपनियों के विमानों से दिल्ली व बेंगलुरु जाने के लिए 300 से अधिक यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे। इन पैसेंजर्स को भी लौटना पड़ा। पैसेंजर्स की कम संख्या के कारण गुरुवार को भी तीन दर्जन फ्लाइट रद की गई थी।

बारिश के साथ तेज हवा के कारण फ्लाइट लैं¨डग में परेशानी होती है। संभावित खतरों को देखते हुए एयरपोर्ट परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया है।

-बीसीएच नेगी, निदेशक, पटना एयरपोर्ट