-पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही ने किशनगंज में दिए कई निर्देश

KISHANGANJ/PATNA: पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही ने बुधवार को कहा कि न्यायिक पद्धति में किशनगंज जिला को प्रथम स्थान पर लाना उनका लक्ष्य है। वे जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने न्यायालय परिसर में आने वाले फरियादियों के लिए दो दिनों के अंदर शेड निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया। कहा कि कोर्ट का पुराना भवन यदि हेरीटेज (धरोहर) की श्रेणी में आता है तो उसे तोड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने इंजीनियरों को इसे और मजबूती प्रदान करने को कहा। उन्होंने बताया कि कोर्ट भवन व अन्य निर्माण कार्यो के लिए अगले साल मार्च तक राशि मुहैया करा दी जाएगी। उन्होंने पूर्णिया से किशनगंज के हिस्से में आए 1973 के एक मुकदमे की चर्चा की और अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि अगले साल तक उक्त मुकदमे का निष्पादन अवश्य करा दें। रेलवे न्यायालय की स्थापना के मांग पर उन्होंने अधिवक्ताओं को रेलवे को मांगपत्र भिजवाने को कहा। उन्होंने यथाशीघ्र न्यायिक पदाधिकारियों के खाली पड़े पदों को भी भरने की बात कही। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड रूम का निर्माण कार्य दो-तीन माह में शुरू कराया जाएगा।