- नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने सीएम पर लगाया सात निश्चय के बहाने प्रचार प्रसार का अरोप

PATNA : विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार जनप्रतिनिधियों के अधिकारों पर हमला करना बंद करें। वे अपने 7 निश्चय को जनप्रतिनिधियों पर थोपने और जबरन काम कराने के लिए दबाव नहीं डालें। सीएम अपने सात निश्चय को पूरा करने के लिए जनप्रतिनिधियों पर दबाव डालने का काम उनके अधिकारों पर हमला ही नहीं त्रिस्तरीय पंचायत का विरोध करना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की चल रहीं योजनाओं का नाम बदल कर नीतीश कुमार ने सात निश्चय का नाम दिया है। भाजपा विधायक के साथ राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

- शराबबंदी के बहाने प्रचार

डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि क्8 महीने के शासनकाल के दौरान नीतीश कुमार सिर्फ शराबबंदी और सात निश्चय को लेकर अपना प्रचार कर रहे हैं। राज्य के अंदर विकास की गाड़ी पटरी से उतर गई हैं। उद्योग के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है। सरकारी अस्पताल बीमार चल रहे हैं। राज्य के अंदर आए दिन घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो चुकी हैं। इंटर के 8 लाख छात्रों को फेल कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है और जब वे अपना हक मांग रहे हैं तों उनपर लाठी बरसाई जा रही है।