CHAPRA : थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने टोका फंसाकर व मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते सात व्यक्तियों को पकड़ा। विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत् आपूर्ति प्रमंडल छपरा पूर्वी एवं सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मढ़ौरा के आदेशानुसार किए गए छापेमारी में पकड़े गए व्यक्तियों पर करीब क्.ख्8 लाख रुपए का जुर्माना किया गया।

इस संबंध में तरैया विद्युत आपूर्ति परिक्षेत्र के कनीय अभियंता बालमुकुंद कुमार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों को आरोपित किया है तथा उन पर विद्युत राजस्व के रूप में क्.ख्8 रूपये का जुर्माना ठोका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भटौरा गांव निवासी लालमोहन राय अपने विद्युत विच्छेदित परिसर में टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाए गए। उनके ऊपर विद्युत विभाग का पहले से क्78म्7 रूपया बकाया था। जिसके कारण पहले विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। बिना विद्युत बिल जमा किए टोका फंसाकर बिजली का उपयोग करते पाए गए।

पूर्व का विद्युत बिल और जुर्माना सहित उन पर ख्0म्ख्भ् रुपय फाइन किया गया है। इसके बाद पच¨भडा गांव निवासी इंद्रजीत सहनी भी बिजली चोरी करते पाए गए। पूर्व का बकाया एवं फाइन के साथ ख्0क्म्ब् रुपया, उसी गांव के धर्मनाथ मांझी टोका लगाकर विद्युत चोरी करते पाए गए। उनके यहां भी पूर्व का क्ब्क्भ्म् रुपए तथा फाइन ब्ख्ब्क् रुपए कुल क्8फ्97 रुपए जुर्माना लगा। इसी गांव के शिव कुमार सिंह भी विद्युत चोरी करते पाए गए। जिन पर पूर्व के विद्युत बिल समेत क्9म्फ्ख् रुपए जुर्माना लगाया गया। सिरमी टोला निवासी वकील राय मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी करते पाए गए।

जिन पर म्ख्भ्7 रुपए जुर्माना लगाया गया। शीतलपुर निवासी बालेश्वर राम मीटर हटाकर बिजली चोरी करते पाए गए। जिनपर ब्फ्78 रुपए जुर्माना लगा है। बेलहरी गांव निवासी मनोज सिंह टोका लगाकर व्यवसाय के रूप में विद्युत चोरी करते पाए गए जिन पर विभाग ने फ्8म्फ्क् रुपए जुर्माना लगाया है। इस प्रकार तरैया के कनीय अभियंता सभी लोगों पर क्.ख्8 लाख रुपए बतौर जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।