वज्रपात की जानकारी 30 मिनट पहले देने वाला एप बिहार में जल्द होगा लांच

-इसरो, एनएआरएल, आईएमडी, एपीएसडीएमए व अर्थनेटवर्ड्स ने तैयार किया है एप

-आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक की सरकार इस एप का कर रही इस्तेमाल

PATNA : वज्रपात से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग वज्रपात एप की सेवा शुरू करने जा रहा है जो वज्रपात की पूर्व सुचना देगा। आपको बता दें कि वज्रपात से इस साल अब तक क्म्0 लोगों की मौत हो चुकी है। कल अर्थात रविवार को पूरे बिहार में वज्रपात से लगभग पैंतीस लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में आपदा विभाग अब अलर्ट हो चुका है। सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को बताया कि बहुत जल्द ही वज्रपात एप की सेवा कुछ जिलों में उपलब्ध हो जाएगी।

इसरो और आईएमडी ने बनाया है एप

इस एप को इसरो, एनएआरएल, आईएमडी, एपीएसडीएमए व अर्थनेटवर्डस ने तैयार किया है। आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग, तेलंगाना, केरल व कर्नाटक की सरकार इसका उपयोग कर रही है।

एप से ये होगा फायदा

वज्रपात एप सेंसर आधारित तकनीक पर काम करता है।

वज्रपात के आधा घंटा पहले यह जानकारी दे देता है

इस एप से यह पता चलेगा कि किस इलाके में बिजली गिरने वाली है।

एप से मिली सूचना आम लोगों को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।

एप के माध्यम से जो सूचनाएं मिलेंगी उसे आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष के माध्यम से एक्सेस किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष से आम लोगों को एसएमएस के जरिए मोबाइल पर एलर्ट भेजा जाएगा। इससे बहुत हद तक बचाव संभव हो पाएगा।

प्रत्यय अमृत, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव