पुराना साल चंद दिनों का मेहमान है। बिहार की राजधानी पटना के लोग इस बार न्यू ईयर का जश्न धूमधाम से मनाने के लिए तैयार हैं। न्यू ईयर और क्रिसमय सेलिब्रेशन को लोगों की प्लानिंग शुरू हो गई है। कोई पार्क तो पटना जू के अलावा इस बार पटना का मरीन ड्राइव भी युवाओं के लिए खास सेलिब्रेशन प्वाइंट होगा। इस बार भी जू से लेकर पार्कों में विजिटर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। इस बार भी शहर के पार्कों और पटना जू में टिकट के दाम आम दिनों के मुकाबले ज्यादा होंगे। साथ ही एडवांस वुकिंग की भी सुविधा मिलेगी।

इस बार दोनों खास दिन सोमवार को
इस बार संयोग से इन दोनों ही दिन सोमवार पड़ रहा है। इस दिन पटना जू की साप्ताहिक बंदी रहती है। इसके बावजूद दोनों ही दिन पटना जू खुला रहेगा। पटना जू में एक जनवरी को लेकर 25 दिसंबर से एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। लो एडवांस बुकिंग जू के गेट नंबर 1 और 2 पर करा सकेंगे। इसके अलावा इस दिन टिकट के लिए एक्सट्रा काउंटर भी खोले जायेंगे। जू में कोई भी ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जायेगी। इतना ही नहीं आरएफआईडी कार्ड यानी पास से भी लोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे। एक जनवरी को विजिट से सिर्फ शाकाहारी खाना ला सकते हैं। चिडिय़ा घर में सिर्फ पहली जनवरी को प्रति व्यस्क 100 रुपये और प्रति शिशु 50 रुपये लगेगा।

इको पार्क में सात काउंटर एक्सट्रा खुलेंगे
इको पार्क में नये साल के लिए 26 दिसंबर से एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो जायेगी। एक जनवरी को सात अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाये जायेंगे। पहले से यहां तीन काउंटर है। इस तरह एक जनवरी को कुल 10 काउंटर होंगे। सिर्फ इस दिन प्रति व्यस्क 50 रुपये और प्रति शिशु 25 रुपये लगेगा।

पर्यटन स्थलों को किया जा रहा तैयार
बिहार में क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर पर्यटन विभाग ने भी तैयारियां तेज कर दी है। पर्यटन विभाग के अनुसार करीब 160 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है। लोग इन पर्यटक स्थल पर पहुंचकर साल 2024 को यादगार बना सकते है। बता दें कि बिहार के पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

इन स्थानों पर मनाएं नए साल का जश्न
बता दें कि पटना में कई ऐसे पर्यटन स्थल है जहां लोग न्यू इयर का जश्न मना सकते है। इनमें से इको पार्क, गांधी मैदान, बुद्ध स्मृति पार्क, गोलघर पार्क, संजय गांधी बायोलॉजिकल गार्डन पार्क के अलावा राजगीर, नालंदा, बोधगया, मनेर शरीफ, बराबर की गुफाएं, वैशाली, रोहतासगढ़ का रुख करेंगे। साथ ही बता दें कि योर्स ट्रैवल के अनुसार लोग नववर्ष को लेकर काफी उत्साहित होते है, लेकिन उनका बजट कम होता है। फिर भी परिवार के साथ किसी सुरक्षित और रोमांच वाले स्थान पर जाना अधिक पसंद करते है। ऐसे लोगों के लिए उनके बजट के अनुसार पैकेज टूर तैयार किया गया है।

नए साल पर ले सकेंगे पैराग्लाइडिंग का मजा
पटनावासियों को क्रिसमस व नए साल पर गोवा, मसूरी, शिमला या किसी भी पहाड़ी इलाकों की तरह सस्ता और रोमांचक पैराग्लाइडिंग का मजा लेने का मौका मिलेगा। बिहार की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर 20 दिसंबर से पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की जा रही है। लोग दोस्त, परिजनों के संग हवाओं के बीच सैर कर सकते हैं।

इतनी देर तक घूमेंगे ऊपर
पटना के लोग अब एयर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं। मरीन ड्राइव पर गंगा के किनारे सूर्यास्त के मनमोहक दृश्य के बीच आसमान का सफर करना किसी रोमांच से कम नहीं है। करीब 400 फीट की ऊंचाई से चिडिय़ा की तरह अठेलिया करना जीवन के यादगार लम्हों में शामिल हो जायेगा.इसका आप मजा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उठा सकते हैं। करीब 2 किमी के दायरे में 10 मिनट तक आकाश भ्रमण करवाया जाता है। इसके लिए आपको प्रति व्य1ित 2000 रुपया का भुगतान करना पड़ेगा।

हेलीकॉप्टर से राजगीर व बोध गया का भ्रमण
नए साल के मौके पर बिहार टूरिज्म डिपार्टमेंट ने हेलीकाप्टर से टूरिस्ट डेस्टिनेशन का भ्रमण कराने की तैयारी की है। इच्छुक व्यक्ति प्रति 4999 रुपये देकर बोधगया का एरियल व्यू देख सकता है। तो राजगीर के लिए 19 हजार भुगतान करना होगा। वहीं गया से बनारस के सारनाथ अपा एक ओर से 30 हजार रुपये में जा सकते हैं। आने-जाने का आपको 60 हजार का भुगतान करना होगा।

एक जनवरी को टिकट की कीमत अधिक होगी
जू/पार्क बच्चा व्यस्क
पटना जू 50 100
इको पार्क 25 50
एसके पुरी पार्क 10 25
शिवाजी पार्क 10 20
अमृत पार्क 10 20
नवीन सिन्हा पार्क 05 10
पुनाईचक पार्क 05 10
पुनाईचक पार्क 05 10
वीर कुंवर सिंह पार्क 10 25
नोट: यहा बच्चों को झूला, स्लाइडर या अन्य खेल सामग्री के लिए अलग से भुगतान करना होगा।