पटना (ब्यूरो)। इनकम टैक्स गोलंबर के पास स्थित पटना प्लेनेटोरियम रीनोवेट हो रहा है। यह अब नए कलेवर में संवर रहा है जो फरवरी, 2024 में पटनाइट्स के विजिट करने के लिए तैयार हो जाएगा। पहले टू-डी एनॉलाग तकनीक से शो चलाया जा रहा था वह अब थ्री डी सिस्टम से लैश हो रहा है। रीनोवेशन के बाद लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान को लाइव देख सकेंगे। दर्शक यहां 2 डी और 3 डी का अनुभव लेंगे। यहां डोम शेप्ड स्क्रीन अमेरिका से मंगवाया गया है। इसके एल्युमिनियम के 16 मीटर डायमीटर का डोम शेप्ड स्क्रीन लगाया जा रहा है। यहां करीब तीन दशकों से अंतरिक्ष से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर शो दिखाया जा रहा है।

जर्मनी से लाई गई प्रोजेक्शन सिस्टम
यहां का नया प्रोजेक्शन सिस्टम जर्मनी से मंगाया गया है और दर्शकों को थ्री डी का खास अनुभव कराएगा। तस्वीरें बेहद साफ और बिल्कुल सामने से देखने जैसा अनुभव कराएगा। इस पूरे रिनोवेशन वर्क पर 36 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। तय योजना के अनुसार, कुल छह प्रोजेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा।

225 लोग देख सकेंगे
एक शो में अधिकतम कुल 225 लोग एक साथ शो देख सकेंगे। स्क्रीन और नए प्रोजेक्शन सिस्टम लगने और आधुनिकीकरण करने के बाद डिजाइन में चेंज से सीटिंग कैपेसिटी कम हो गई है। पहले जहां कुल 261 लोग एकसाथ शो देख सकते थे, वह अब 225 लोग देख सकेंगे।

700 रुपये की थ्री-डी ग्लास
तारामंडल में थ्रीडी शो को देखने के लिए दर्शकों को करीब 700 रुपये मूल्य का एक्टिव थ्री-डी ग्लास भी मुहैया कराया जायेगा। शो के बाद सभी दर्शकों को एक्टिव थ्री ग्लास को जमा करना होगा। तारामंडल में छह डिजिटल थ्रीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से दर्शकों को सौरमंडल पर बनी वल्र्ड क्लास फिल्में दिखायी जायेगी। करीब 36 करोड़ रुपये की लागत से तारामंडल के आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। तारामंडल में लेजर प्रोजेक्टर आरजीबी रेज को कम्प्यूटर के माध्यम से मिश्रित कर थ्रीडी शो के लिए वास्तविक रंगों का निर्माण करेगा। इसके साथ ही दर्शकों के लिए थ्रीडी साउंड सिस्टम को भी डेवलप किया गया है, जो दर्शकों को बैकग्राउंड आवाज के जरिये आकाश गंगा में पहुंचाने का एहसास करायेगा।

घर बैठे टिकट बुक करा सकेंगे
तारामंडल में चलने वाले टू डी और थ्रीडी शो के लिए दर्शक घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे। तारामंडल प्रबंधन की ओर से दर्शकों के लिए ई-टिकट की सुविधा लोगों को प्रदान की जायेगी। एक दिन में दर्शकों के लिए कुल आठ शो चलाये जायेंगे। इनमें चार टू डी और चार थ्री डी शो चलाये जायेंगे। इ-टिकट के अलावा मैनुअल टिकट की भी सुविधा दर्शकों को दी जायेगी।

किताबें भी मिलेंगी
पहले यहां केवल शो चलता था। यह सुविधा अब और बेहतर होगी। इसके साथ ही यहां कैंपस में ही साइंस की किताबों का एक बुक स्टॉल भी होगा। साइंस के पाठ्यक्रम पर आधारित किताबें बच्चे यहां पढ़ सकेंगे। इसके लिए यहां स्टॉल लगाया जाएगा। इसके अलावा यहां कैंपस में ही कैफेटेरिया व अन्य जन सुविधाएं भी होंगी।

साल 2023 में होना था पूरा
पटना के तारामंडल के रीनोवेशन का कार्य मार्च 2023 तक पूरा होना था। अनुमानित खर्च 36 करोड़ से इसका रीनोवेशन किया जाना था। प्रोजेक्ट मैनेजर अनंत कुमार ने बताया कि काम 2024 के फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। विलंब होने की वजह बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी थी। इसके गुंबद के अलावा पानी के रिसाव से सुरक्षित करने के लिए वॉटर प्रूफिंग की गई है। आंतरिक सुविधाओं की सुरक्षा के लिए गुंबद की बाहरी सतह के नवनीकरण को पूरा करने में ही काफी समय लग गए।

लगेगा ऑप्टिकल टेलीस्कोप
देशभर में 22 तारामंडल है9 इनमें से केवल कोलकाता और कर्नाटक में ही 1डी प्रक्षेपण प्रणाली है। रीनोवेशन के बाद पटना तारामंडल देश का तीसरा एडवांस प्लेनेटेरियम होगा। इतना ही नहीं तारामंडल परिसर में एक उच्च क्षमता वाला ऑपिटकल टेलीस्कोप भी स्थापित किया जाएगा।