तो काफी अच्छा लगता था

यह मानना है टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत का। रतन राजपूत के अनुसार जब साइकिल सीखना आ गया तो खुद में प्राइड फिल होता था। अगर सड़क पर चलते हुए कोई देखता था तो काफी अच्छा लगता था। बचपन की उन तमाम बातों को याद करते हुए रतन राजपूत ने कई बातें शेयर की।

बिना गिरे कोई नहीं सीख सकता

साइकिल सीखने के लिए गिरना जरूरी है। क्योंकि बिना गिरे साइकिल नहीं सीख सकते। रतन ने बताया कि साइकिल चलाना गया में सीखी। पापा श्रीराम रतन सिंह और बड़ी दीदी ने साइकिल चलाना सिखाया। कितनी भी कोशिश करती लेकिन ब्रेक पर कंट्रोल नहीं था। पापा ने जबरदस्ती रोड पर साइकिल सिखाने ले गये। पहली बार जब रोड पर साइकिल लेकर चलाना शुरू किया तो सामने नाला था। बैलेंस बिगड़ गया और जोर से जा गिरी। उसके बाद ही मेरे अंदर कांफिडेंस आ गया।

सड़क क्रॉस नहीं कर पाती हूं

रतन राजपूत कहती हैं कि आज भी साइकिल से रोड क्रॉस करने में डर जाती हंू। जब रोड क्रॉस करना होता है तो साइकिल से उतर जाती हंू। बिग बॉस सीजन 6 से वापस आई रतन राजपूत ने बताया कि बचपन में साइकिल से ही स्कूल जाती थी। बड़े होने पर साइकिल चलाना थोड़ा कम हो गया।  

अब कम मौका मिलता है

रतन राजपूत बताती हैं कि अब मुझे साइकिल चलाने का मौका कम मिलता है। बिजी लाइफ और मुंबई की टै्रफिक के कारण साइकिल चलाना नहीं हो पाता है। लेकिन शूटिंग के दौरान अगर टाइम मिलता है और किसी स्टाफ की साइकिल मिलती है तो फिर मैं मौका नहीं छोड़ती हूं। अलगे जनम मोहे बिटिया ना कीजो की शूटिंग के दौरान रतन राजपूत अक्सर किसी ना किसी स्टाफ की साइकिल को चलाना नहीं छोड़ती थी।