'अईया' एक्सपीरिएंसेज मजेदार होते हैं
'अईया' देखने के बाद इन दिनों मैक्सिमम पटनाइट्स भी अपनी लाइफ के 'अईया' एक्सपीरिएंसेज यानी अचानक घट जाने वाली घटना के बारे में बात कर रहे हैं। ऐसी घटनाएं जिसकी कल्पना ना तो वो खुद करते हैं और ना ही किसी दूसरे ने की होगी। ऐसे में आई नेक्स्ट ने पटनाइट्स से जाने उनके शॉकिंग और सरप्राइजिंग एक्सपीरिएंसेज.

समझ से परे होती है ऐसी घटना
'अईया' जब आती है तो हर कुछ बदल जाता है। दिमाग काम करना बंद कर देता है। समझ में नहीं आता कि क्या किया जाए। मेरी लाइफ में भी जब 'अईया' आई तो पता ही नहीं चला। मैं एक गिटार कांपटीशन में भाग ले रही थी। अचानक से मेरे गिटार का तार टूट गया। अब तो मेरी हालत खराब हो गई। सोचा, अब तो मैं जीत नहीं पाऊंगी, लेकिन मैंने हिम्मत कर टूटे हुए तार से ही बजाने की कोशिश की और सफल रही। सबसे ज्यादा आश्चर्य तो तब हुआ जब मुझे फस्र्ट प्राइज मिला.
आवृति

वो झटका कभी भूल नहीं सकती
'अईया' एक्सपीरिएंसेज अक्सर नर्वस कर जाते हैं। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। मैं एक स्टेज शो कर रही थी। जितने देर स्टेज पर मैं गिटार बजाती रही, तालियां बजती रहीं। लोगों ने बहुत तारीफ भी की। मुझे भी लग रहा था कि आज मेरा परफॉर्मेंस बेस्ट है और मैं ही जीतूंगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जैसे ही मैंने गिटार बजाना बंद किया। जजेज ने कमेंट दिया कि आज मेरा परफॉर्मेंस सबसे बुरा है। यह झटका मुझे पूरा नर्वस कर गया। पर, मैंने हिम्मत रखी और दूसरी बार सफल रही.
तोशी कस्टम

मम्मी-पापा ने बचाया 'अईया' से
'अईया' कब लाइफ में आ जाए और तहलका मचा दे, इसका कोई ठिकाना नहीं। एक बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मैं एक स्पीच कांटेस्ट में पार्टिसिपेट कर रही थी। मैंने पूरी स्पीच याद कर रखी थी, लेकिन अचानक से स्पीच की एक लाइन भूल गई। मेरे तो पसीने ही छूटने लगे। फिर अचानक से मम्मी-पापा के ऊपर नजर गई। उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया। फिर मैं पूरी स्पीच बोल पाई.
मिलन सिंह

और रो पड़ी मैं
भगवान ना करें किसी की लाइफ में इस तरह की घटना घटे। मेरा रिजल्ट आया। संयोग से मैं उन दिनों शहर में नहीं थी और स्कूल भैया गए। वो किसी और का रिपोर्ट कार्ड उठा लाए, जिसमें मात्र 59 परसेंट माक्र्स थे। मैं रिपोर्ट कार्ड देखकर काफी आश्चर्य में पड़ गई और खूब रोई भी। लेकिन बाद में एक दिन मेरी स्कूल की टीचर का फोन आया कि मेरा रिपोर्ट कार्ड उनके पास रखा है और मुझे 95 परसेंट माक्र्स आए हैं.
रिया रंजन

जब पहुंच गई स्टेज पर
इस घटना को मैं कभी नहीं भूल सकती हूं। स्टेज पर लाइव डांस परफॉर्मेंस चल रही थी। डांस और सॉन्ग का इतना अच्छा कॉम्बिनेशन था कि मैं खुद को रोक नहीं पाई और स्टेज पर चल रहे डांस के साथ थिरकने लगी। डांस करते-करते मैं भी स्टेज पर पहुंच गयी। जब स्टेज पर पहुंची और सारे लोग मेरे ऊपर हंसने लगे तो फिर मुझे खुद पर काफी आश्चर्य हुआ।
आर्या