-कुशवाहा बोले, चुनाव में हार के बाद जदयू में विलय पर शुरू हो गई थी चर्चा

PATNA: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में विलय का रास्ता साफ हो गया है। शनिवार को रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में राज्य परिषद एवं जिलाध्यक्षों की बैठक में विलय का फैसला लेने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय परिषद को अधिकृत कर दिया गया। इसके साथ ही रविवार को रालोसपा की राष्ट्रीय परिषद में विलय की घोषणा कर दी जाएगी। दोपहर दो बजे कुशवाहा अपने कुनबे के साथ जदयू कार्यालय जाकर नीतीश कुमार की मौजूदगी में पार्टी का विधिवत विलय कर देंगे।

सैटरडे देर रात की मुलाकात

कुशवाहा ने नीतीश कुमार से शनिवार देर रात मुलाकात भी की। इस दौरान उनके साथ जदयू के वरिष्ठ नेता बशिष्ठ नारायण सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि विलय के लिए कुशवाहा ने कोई शर्त नहीं रखी है, लेकिन इतना तय है कि पार्टी में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। कुशवाहा पहले भी नीतीश के अहम सहयोगी रहे हैं। इसलिए माना जा रहा कि संगठन या सरकार में उन्हें ऊंचा ओहदा दिया जा सकता है।