HAZIPUR/PATNA: स्कूल की राशि को लेकर हुए विवाद में मंगलवार की सुबह महुआ थाना के अबूचक गोपालपुर हाईस्कूल घंटों रणक्षेत्र बना रहा। दर्जनों लोगों ने स्कूल के टीचर्स की जमकर पिटाई कर दी। घायल टीचर्स को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस बीच काफी देर तक स्कूल में अफरातफरी मची रहच्। बच्चे डर कर स्कूल से भाग निकले।

-लाठी-डंडे लेकर पहुंचे

जानकारी के अनुसार अबूचक गोपालपुर हाईस्कूल के प्रिंसिपल लालबाबू राय और अन्य टीचर्स के बीच स्कूल के रुपए के हिसाब-किताब को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को स्कूल खुलने के बाद टीचर्स ने जैसे ही प्रिंसिपल से हिसाब मांगा, वे आक्रोशित हो उठे और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसी बीच प्रिंसिपल ने फोन कर अपने कुछ समर्थकों को स्कूल बुला लिया। थोड़ी ही देर में उनके समर्थक लाठी-डंडे के साथ स्कूल पहुंच गए और टीचर्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे। इच्से बच्चों में अफरातफरी मच गई। च्भी बच्चे जान बचाकर घर भागने लगे। शिक्षकों की पिटाई करने के बाद सभी फरार हो गए। मारपीट की इस घटना में स्कूल के टीचर ह¨रदर राय कौशिक, परवेज, भजन शर्मा जख्मी हुए हैं। जिन्हें महुआ अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं ग्रामीणों में स्कूल प्रबंधन के प्रति आक्रोश है। जख्मी टीचर्स ने प्रिंसिपल समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध महुआ थाने से कंप्लेन की है। पुलिस जांच में जुटी है।