क्कन्ञ्जहृन् : एक ओर सूबे में 45 से अधिक उम्र वाली आबादी के लिए जहां सात छह लाख से अधिक वैक्सीन की डोज उपलब्ध है, वहीं 18-45 उम्र वालों के टीके की कमी से इनके टीकाकरण में लगातार गिरावट आ रही है। स्वास्थ्य सूत्रों की जानकारी के अनुसार 18 प्लस वालों के लिए सूबे में मात्र 49 हजार डोज टीके की उपलब्ध हैं।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए गए टीकाकरण अभियान में 4,105 टीके 18-45 उम्र वालों को दिए गए, जबकि इस दिन कुल 46,212 लोगों का टीकाकरण किया गया। राज्य में 16 जनवरी से 31 मई के बीच 1.04 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य समिति ने बुलेटिन में जानकारी दी कि सोमवार को 36,485 लोगों को वैक्सीन की पहली और 9,727 को दूसरी डोज दी गई। 18-45 उम्र वालों को इस दौरान 4,105 टीके लगे, जबकि 45-59 उम्र वाले 23,612 और 80 से अधिक उम्र के 6,030 लोगों को पहली डोज दी गई। 2,738 फ्रंटलाइन वर्कर ने भी पहली डोज ली।

इनके अलावा 45-59 उम्र के 6,321 और 60 से अधिक उम्र के 2,332 लोगों को दूसरी डोज दी गई। इनके अलावा 1,074 टीके फ्रंटलाइल वर्कर को भी दिए गए। फ्रंटलाइल वर्कर की यह दूसरी डोज थी। समिति के अनुसार 16 जनवरी से प्रारंभ हुए टीकाकरण अभियान के दौरान सूबे में अब तक 1,04,34,285 लोगों का टीकाकरण हुआ है। 84,42,818 लोगों ने अब तक पहली डोज ली है, जबकि 19,91,467 लोगों को दूसरी डोज दी गई है।

18 प्लस वालों को पांच दिन में लगे टीके :

27 मई - 20,246

28 मई - 9,540

29 मई - 10,347

30 मई - 5,260

31 मई - 4,105