-पेट्रोल 96.24 और डीजल 90.32 रुपये लीटर

-स्पीड की कीमत 99.98 रुपये लीटर पर पहुंची

PATNA : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। इस माह 29 दिन के अंदर पेट्रोल की कीमत 3.46 रुपये लीटर बढ़कर 96.24 रुपये पर और डीजल की कीमत 4.28 रुपये बढ़कर 90.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है। स्पीड की कीमत शतक लगाने से महज दो पैसे पीछे है। इसकी कीमत इस माह 3.46 रुपये लीटर बढ़कर अब 99.98 रुपये लीटर हो गई है।

एक दिन भी राहत नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमत में इस माह एक दिन भी राहत नहीं मिली है। डाकबंगला चौराहा स्थित बीपी पेट्रोल पंप के संचालक अशोक कुमार ने कहा कि पटना में पेट्रोल व डीजल की कीमत सर्वोच्च स्तर पर है। लॉकडाउन और बारिश की वजह से इस समय मांग भी खपत से कम हो गई है। एक मई को पेट्रोल व डीजल की कीमत क्रमश: 92.78 व 86.04 रुपये लीटर थी, जो अब क्रमश: 96.24 और 90.32 रुपये लीटर पर है। इसी अवधि में स्पीड की कीमत भी 96.52 रुपये लीटर से बढ़कर 99.98 रुपये लीटर हो गई है। महज दो पैसे वृद्धि होने के साथ ही यह 100 रुपये लीटर पर पहुंच जाएगा।

----- ---------- -----

मई में पेट्रोल व डीजल की कीमत (रुपए प्रति लीटर) :-

तारीख - पेट्रोल - डीजल

01 मई - 92.78 - 86.04

04 मई -92.96 - 86.26

05 मई - 93.14 - 86.48

06 मई - 93.39 - 86.78

07 मई - 93.66 - 87.10

10 मई - 93.91 - 87.43

11 मई - 94.17 - 87.74

12 मई - 94.41 - 88.00

14 मई - 94. 69 - 88.34

16 मई - 94. 92 - 88.62

18 मई -- 95.18 88.91

21 मई -- 95.37 89.21

23 मई --95.53 89.48

25 मई -- 95.76 89.74

27 मई -- 95.99 90. 03

29 मई -- 96.24 90.32