-दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के पैसेंजर्स रहे परेशान

DARBHANGA: खराब मौसम के कारण सोमवार को लगातार चौथे दिन दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं प्रभावित रहीं। न कोई विमान उड़ा और न किसी की लैं¨डंग हुई। इस कारण दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से आने जानेवाले यात्री काफी परेशान रहे। स्पाइस जेट की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि खराब मौसम के कारण दरभंगा के अलावा पटना और वाराणसी एयरपोर्ट के लिए भी उड़ान में परेशानी हो सकती है। यात्री फ्लाइट चेक करते रहें। हालांकि। फ्लाइट की लैं¨डग व टेक ऑफ के वक्त मौसम ठीक रहने पर विमान सेवा का लाभ मिल सकता है। लेकिन, दरभंगा में ऐसा नहीं हो सका।

चार दिनों से सेवा हो रही प्रभावित

खराब मौसम की समस्या चार दिनों से जारी है। 3 दिसंबर को मुंबई से चला विमान खराब मौसम के कारण दरभंगा के बदले पटना में उतरा था। 4 दिसंबर को एक विमान बेंगलुरु के लिए उड़ान नहीं भर सका। जबकि, बेंगलुरु से दरभंगा के लिए आनेवाली फ्लाइट संख्या- एसजी 493 की भी लैं¨डग नहीं हो सकी। दरभंगा में दोपहर 3.05 बजे लैंड कराई जानेवाली फ्लाइट सीधे कोलकाता के लिए डायवर्ट हो गई। इस बीच स्पाइस जेट की सूचना में कहा गया कि सोमवार को भी देश के तीन एयर स्टेशनों से उड़नेवाले विमान प्रभावित हो सकते हैं। यात्रियों ने कहा कि हवाई अड्डे पर सुविधाओं की कमी के कारण यह समस्या आ रही है।