PATNA: इलाज के नाम पर पीएमसीएच के कैदी वार्ड में आराम फरमा रहे बंदियों पर हाईकोर्ट की नजर है। इससे संबंधित लिखित शिकायत पर मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बुधवार को संज्ञान लिया है और अगले सप्ताह उस पर सुनवाई करने का फैसला किया है।

क्या कहा गया है शिकायत

शिकायत में कहा गया है कि पीएमसीएच में आधा दर्जन बाहुबली अभियुक्त विभिन्न कैदी वार्डो में हैं जो मेडिकल बोर्ड को मैनेज कर अस्पताल में आराम फरमा रहे हैं। पांच कैदी तो बिना अनुशंसा के ही पीएमसीएच के वार्डो में भर्ती हैं जिन्हें वीआईपी व्यवस्था के तहत कॉटेज की सुविधा मिली हुई है। ये सुविधा के हिसाब से एक विभाग से दूसरे विभाग में अपना स्थानांतरण भी करा लेते हैं।

ख्00फ् में भी किया था हस्तक्षेप

हाईकोर्ट को वर्ष ख्000 में भी शिकायत मिली थी कि प्रभावशाली अभियुक्त अपराध कर जेल जाने की जगह अस्पताल में शरण ले लेते हैं। अभियुक्त मेडिकल बोर्ड को मैनेज कर मनमाफिक सुविधा पा लेते हैं। इस शिकायत पर हाईकोर्ट ने क्0 सितंबर ख्00फ् को हस्तक्षेप करते हुए प्रभावशाली अभियुक्तों को पीएमसीएच से जेल भेजा था।