-राघोपुर और रूस्तमपुर की पुलिस ने की कार्रवाई

HAZIPUR/PATNA: राघोपुर अंचल क्षेत्र के राघोपुर थाना और रूस्तमपुर ओपी की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गंगा किनारे 13 शराब भट्टी को रविवार को ध्वस्त किया। राघोपुर थाना की पुलिस ने 6 शराब भट्ठी लगभग दस हजार लीटर कच्चा जावा तो वहीं रुस्तमपुर ओपी की पुलिस ने 7 शराब भट्ठी एवं तीन हजार लीटर कच्चा जावा को नष्ट किया। राघोपुर एवं रुस्तमपुर ओपी की पुलिस ने रविवार को 11 बजे से 3 बजे तक विशेष अभियान चलाकर नदी किनारे चल रहे हैं। अवैध रूप से देसी शराब भट्ठी को ध्वस्त किया। राघोपुर एवं रुस्तमपुर यूपी की पुलिस ने 13 शराब भटठी एवं 13 हजार लीटर कच्चा जावा को नष्ट किया। पुलिस ने शराब बनाने वाले ड्रम उपकरण एवं झोपड़ी को आग लगाकर नष्ट किया। राघोपुर थानाध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मीरपुर दियारा नदी किनारे अवैध रूप से दर्जनों शराब भट्ठी शराब माफिया द्वारा चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के मी रामपुर दियारा में अवैध शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर भठ्ठी को ध्वस्त किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को ओपी अध्यक्ष अपने दल बल के साथ जफराबाद जमालपुर नदी किनारे घाट पर चल रहे अवैध रूप से शराब भट्टी को ध्वस्त किया।

शराब तस्कर हुआ फरार

देसी शराब तैयार करने वाले उपकरण सहित लगभग 3000 लीटर कच्ची जावा नष्ट किया। ओपीध्यक्ष ने बताया कि शराब भट्ठी को नष्ट किया गया। लेकिन मौके से पुलिस की भनक लगते ही शराब भट्टी संचालक मौके से फरार हो गए। मालूम हो कि रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर परोहा जफराबाद आदि जगहों पर अवैध रूप से लगभग 200 से 300 देसी शराब भट्ठी का संचालन शराब माफिया द्वारा किया जाता है।