पटना(ब्यूरो)। पटना के पत्रकार थाना क्षेत्र में पुलिस ऐसी दो लड़कियों की तलाश में है जो विशेष तकनीक के द्वारा एटीएम फ्रॉड की घटना को अंजाम देती है। दोनों लड़कियों ने चेहरे पर मास्क लगा लगा रखा है। कंकड़बाग के एक्सिस बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ करते हुए सीसीटीवी में देखी जा सकती हंै। इस मामले में एक्सिस बैंक के लिए एटीएम संचालित करने वाली कंपनी हितायत के प्रतिनिधि प्रशांत भारद्वाज ने पत्रकार थाना में छह जुलाई को केस दर्ज कराया। कंपनी के प्रतिनिधि व शिकायत कर्ता प्रशांत भारद्वाज ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को बताया कि एक्सिस बैंक का एक कस्टमर जो उस एटीएम से पैसा निकालने गया था। पैसा ट्रांजेक्शन के बाद स्क्रीन पर एरर आने लगा। वह कस्टमर एटीएम से बाहर निकल कर यह बात बैंक के प्रतिनिधियों को बताने के लिए गया। इसी बीच एटीएम में दो लड़कियां आती दिखीं। उन्होंने पहले से एटीएम में कुछ सेट करके रखा था। फिर उस कस्टमर का पैसा निकाल कर वह दोनों लड़कियां चली गईं। उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियां कौन हंैं, कहां की हैं, यह उन्हें नहीं पता। पुलिस दोनों लड़कियों के बारे में पता लगा रही है। उन्होंने बताया कि बैंक फिलहाल यह पता लगा रहा है कि उस एटीएम से ऐसे कितने फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया। राजेंद्र नगर टर्मिनल के उल्टे साईड रोड नं- 14 ओल्ड बाइपास, कंकड़बाग में स्थित इस एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही है।

क्या है सीसीटीवी में

इस मामले में कंपनी की ओर से दो सीसीटीवी फुटेज जारी किए गए हैैं। पहले फुटेज में एक शख्स एटीएम के अंदर आता है। अपना कार्ड डाल कर पैसा निकलाने की कोशिश करता है, लेकिन पैसा नहीं निकलता है। इसके बाद परेशान युवक कुछ देर तक एटीएम चेक करता है, लेकिन उसके तमाम प्रयास विफल हो जाते हैं। इसके बाद परेशान युवक एटीएम के बाहर निकल जाता है। इसके बाद एटीएम के अंदर दो लड़कियां दाखिल होती हंै। दोनों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। एक लड़की जो जिंस और रेड टी-शर्ट पहन रखी थी। वह एटीएम में कुछ सेटिंग करते हुए दिखती है। वह दूसरी लड़की बाहर के गतिविधि पर नजर रखती है। एक मिनट 26 सेकेंड के वीडियो में रेड टी-शर्ट वाली लड़की एटीएम में कुछ फिट करते हुए साफ तौर पर देखी जा सकती है। वहीं दूसरी लड़की लगातार बाहर नजर रखती है।