PATNA : बाइक से निकल रहे हैं तो यह जान लीजिए कहीं शनिवार तो नहीं है। अगर शटर डे हुआ तो आस पास चौराहों पर पुलिस आपके हेलमेट की जांच पड़ताल कर सकती है। क्योंकि अब परिवहन विभाग और पुलिस के लिए शटर डे का दिन हेलमेट डे के रूप में जाना जाएगा।

राज्य परिवहन आयुक्त ने पटना सहित प्रदेश के सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को पत्र जारी कर शनिवार को हेलमेट डे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने का अलर्ट जारी किया है। इस दिन बिना हेल्मेट बाइक की चेकिंग होगी और चालान काटा जाएगा।

इसलिए शनिवार का दिन

सूत्रों की मानें तो शनिवार को अभियान चलाए जाने के पीछे बड़ा कारण दुर्घटना और शनि का संयोग है। हालांकि ऐसे आदेशों को लेकर विभाग का कोई भी अफसर इसे ज्योतिष या धर्म से नहीं मानता। हालांकि अफसरों का कहना है कि यह वीक एंड का दिन होता है इसलिए शनिवार को ही हेलमेट डे के लिए चुना गया है।

कैप वाला हेलमेट नहीं चलेगा

जब पुलिस हेलमेट को लेकर सख्त होती है तो बाइक सवार कैप वाली हेलमेट लगाकर चालान से बच जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अधिकारियों का कहना है कि हेलमेट नहीं पहनने या फिर गुणवत्ता पूर्ण हेलमेट नहीं होने से ही दुर्घटना में बाइक सवारों की जान खतरे में पड़ जाती है।