पटना (ब्यूरो)।पुलिस के सामने अभी के समय में साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती है। जिसमें कहीं से भी लगाम नहीं है। एक्सपर्ट के अनुसार जितना लोगों को साइबर क्राइमर लूट रहे हैं उसके 10 गुना कम ही लोग साइबर क्राइमर से इतर लूटपाट का शिकार हो रहे हैं। ऐसे मेें पुलिसकर्मियों के लिए समय-समय पर साइबर क्राइम विषय को लेकर कार्यशाला आयोजित की जाती रही है। जिसमें पुलिस के अधिकारी से लेकर कांस्टेबल तक को साइबर दक्षता के टिप्स दिए जाते हैं। ताकि तहत पुलिस कर्मियों को साइबर एक्सपर्टिज्म का ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
491 दारोगा बने साइबर एक्सपर्ट
आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार 491 दारोगा साइबर एक्सपर्ट बने हैं। इसके अलावा 127 डीएसपी, 181 पुलिस इंस्पेक्टर के साथ 1550 पुलिस कांस्टेबल, डाटा इंट्री ऑपरेटर व 41 एसटीएफ पदाधिकारियों को साइबर एक्पर्टिज्म की ट्रेनिंग मिली है।
साइबर अवेयरनेस चलायेगी पुलिस
प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मी अब स्कूलों और कॉलेजों में साइबर अवेयरनेस कार्यशाला आयोजित छात्रों और बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। साइबर क्राइम से रिलेटेड कुछ ऐसे विशेष टिप्स के बारे में बच्चों को बताया जायेगा जिससे वे साइबर क्राइम को आसानी से पहचान कर उसका निरोध कर पायेंगे.