PATNA: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा की तैयारियों को लेकर चिराग पासवान के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बिहार की सियासत गरमाने लगी है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की एक्टिंग वाली वीडियो को डिप्टीसीएम सुशील मोदी ने री-ट्वीट कर मंगलवार को चुटकी ली। कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक ने भी ट्वीट कर इसे चिराग का ड्रामा बताया। दरअसल लोजपा प्रमुख का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उसमें चिराग अपने पिता को श्रद्धांजलि देने का रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। सुशील मोदी ने अपने एक ट्वीट में यहां तक लिखा है कि लोजपा को वोट देने का मतलब जंगलराज लौटने वालों को वोट देना होगा।

वीडियो पर चिराग ने दी सफाई

वीडियो पर चिराग पासवान की भी सफाई आई है। उन्होंने भी ट्वीट किया है कि पापा के निधन के छह घंटे बाद ही मुझे पार्टी के कैंडिडेट्स की पहली सूची देनी थी। मुझे पार्टी के भी सभी कार्यो को पूरा करना था। 10 दिनों तक मुझे घर से बाहर नहीं जाना था। इसलिए डिजिटल प्रचार के लिए वीडियो शूट करना ही था। चिराग ने कहा कि पापा के जाने का मुझे कितना दुख है, क्या मुझे इसका भी प्रमाण देना होगा। मैं रोज शूट कर रहा हूं। मेरे पास रास्ता क्या था। पापा का ऐसे समय पर निधन हुआ जब चुनाव प्रचार सिर पर था। आरोप लगाने वाले इतना नीचे गिर सकते हैं, यह नहीं सोचा था। ताज्जुब होता है। चिराग ने कहा कि मेरी नीतियों पर वार करें। मुंगेर की घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह चाल कामयाब नहीं होगी।