- राज्य में मिले 1475 संक्रमित

- संक्रमण से मौत के मामले भी कम होने लगे

- 24 घंटे में 52 लोगों की कोविड से गई जान

- राज्य में एक्टिव केस 18377

PATNA : प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 1.5 परसेंट से नीचे पहुंच गई है। इससे पहले सात अप्रैल को कोरोना की दूसरी लहर आने के दौरान संक्रमण दर 1.79 परसेंट था। अब संक्रमण से होने वाली मौत में भी कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग ने सैटरडे और संडे के बीच 52 लोगों की मौत की पुष्टि की है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में (शनिवार से रविवार तक) 1,00,494 टेस्ट किए गए और 1,475 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं पटना में रविवार को 161 नए पॉजिटिव केस मिले।

सभी जिलों में घटे केस

दूसरी लहर में अब पटना के साथ दूसरे जिलों में भी संक्रमण के नए मामले तेजी से कम होने लगे हैं। पटना जिले से रविवार को 161 नए मामले मिले। भागलपुर से 16, बेगूसराय से 58, मुजफ्फरपुर से 81, गया से 19 संक्रमित मिले। इनके अलावा अरवल से पांच, बांका से तीन, औरंगाबाद से नौ, भोजपुर से सात, बक्सर से दो, जहानाबाद से छह, कैमूर से चार, शेखपुरा से पांच संक्रमित मिले।

एक्टिव केस में भी आई कमी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सूबे में लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या और कम मिलते संक्रमितों की वजह से अब एक्टिव केस में कमी आई है। रविवार को राज्य में एक्टिव केस घटकर 18,377 रह गए हैं।

4,130 ने दी कोरोना को शिकस्त

राज्य में कोरोना को पराजित करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। विगत 24 घंटे के दौरान और 4,130 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है। इसके साथ ही स्वस्थ दर 96.67 फीसदी हो गई है।

कम हुई संक्रमण से मौत

कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ी है। इसका नतीजा है कि जहां संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं, वहीं अब संक्रमण से होने वाली मौत में भी कमी आई है। विभाग के अनुसार रविवार को जिलों से 52 लोगों की मौत की जानकारी प्राप्त हुई है। बता दें कि डेढ़ वर्ष में 5,104 लोगों की जान जा चुकी है।