-आरजेडी की ओर से सरकार के विरोध में लगा पोस्टर

PATNA: एक बार फिर आरजेडी की ओर से सरकार के विरोध में पोस्टर लगाया गया है। जबकि बेरोजगारी, अपराध, महंगाई एवं अशिक्षा के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की ओर से टयूजडे को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। तैयारी व्यापक है। असम की चुनावी यात्रा से तेजस्वी लौटकर पटना आ जाएंगे। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने दावा किया है कि घेराव कार्यक्रम में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता एवं आम लोग शिरकत करेंगे। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो। कारी सोहैब के नेतृत्व में तैयारी की गई है। घेराव कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से सुबह 10 बजे से शुरू होगा। जत्था विधानसभा की ओर प्रस्थान करेगा।

घेराव को 1974 से जोड़ा

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने घेराव को इतिहास से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि महंगाई और तानाशाही के मुद्दे पर 18 मार्च 1974 को बिहार के छात्रों ने लालू प्रसाद के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया था। 47 वर्ष बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में फिर वही आक्रोश है। राजद ने सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाया है। राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने कहा है कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में युवा राजद द्वारा लगाए गए सैंकड़ों होìडग, पोस्टर को नीतीश कुमार के इशारे पर नगर निगम प्रशासन ने हटा दिया है। सरकार की यह जनविरोधी नीति है।