पटना (ब्यूरो)। राजधानी की कंकड़बाग पुलिस के होश बुधवार को उस वक्त एक अपराधी ने उड़ा दिए जब वह उल्टी करने का बहाना बनाया और फरार हो गया। अचानक घटी घटना से साथ में मौजूद पुलिस जवानों की सांसें अटकी रही लेकिन गनीमत यह रही कि फरार हुए अपराधी को जवानों ने करीब बीस मिनट बाद ही खोज कर पकड़ लिया। घटना तब घटी जब पुलिस उसे बेउर जेल लेकर जा रही थी।

ट्रक के बीच छुपा
कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के अपहरण के एक केस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन सभी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया था। पेशी के बाद इन सभी को दो ऑटो में बैठाकर पुलिस बेउर जेल लेकर जा रही थी। इसी बीच अनिसाबाद के पास जाम लगा हुआ था। आरोपी राजन शर्मा ने इसी बीच उल्टी करने का बहाना बनाया और हथकड़ी से हाथ सरका के फरार हो गया। आरोपी राजन गर्दनीबाग इलाके का निवासी है।

पान दुकान पर पकड़ाया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरार होने के बाद राजन नजदीक की ही कॉलोनी में घुस गया। हालांकि, पुलिसवालों ने भी उसे खोजने की पूरी कोशिश की और वहीं पर डटे रहे। थोड़ी देर बाद आरोपी आश्वस्त हो गया कि पुलिस चली गई तो वह पान खाने के लिए एक पान के दुकान पर गया। इसी बीच उसकी तलाश कर रहे पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।