पटना (ब्यूरो)। प्रो-कबड्डी लीग के 10वें सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम का होम ग्राउंड पर जीत से आगाज किया। पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 44-28 से हराया है। इस जीत के साथ पटना ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए अंक तालिका में छठे स्थान पर जगह बना ली। पटना की यह 15 मैचों में सातवीं जीत है जबकि बंगाल को इतने ही मैचों में सातवीं हार मिली है। कप्तान सचिन और मंजीत ने चमक दिखाते हुए 9 और 10 अंक लिए जबकि डिफेंस में मयूर कदम और कृष्ण ढुल ने हाई-5 लगाए। बंगाल की ओर से नितिन ने सुपर-10 लगाया।

टाई के साथ टेबल टापर बने पुनेरी पल्टन
पुनेरी पल्टन ने शनिवार को यहां के पटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के 91वें मैच में मेजबान और तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 32-32 की बराबरी पर रोककर टेबल टापर बनने का गौरव हासिल किया है। सीजन के इस सातवें टाई के साथ अब तेलुगू टाइटंस के प्लेआफ में जाने की संभावना खत्म हो गई है।

पटना के रेडर का जलवा
पटना ने अपने घर में अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती 4 मिनट में 4-1 की लीड ली थी। जिसका बंगाल के कप्तान मनिंदर भी शिकार हुए। बंगाल ने इसके बाद लगातार दो अंक के साथ वापसी की भी की थी। हालांकि पटना के डिफेंस ने उन्हें फिर लपक लिया और फिर रेड में एक अंक बटोरते हुए 4 अंक की लीड ले ली।

पटना के डिफेंस ने लूटी वाह-वाही
बंगाल के लिए सुपर टैकल ऑन था, शुरुआती 10 मिनट में स्कोर 8-4 से पटना के नाम रहा। पटना के लिए मयूर कदम ने मनिंदर को लगातार बाहर रखा, उनकी वापसी ऑलआउट के बाद ही हो सकी लेकिन तब तक पटना ने 13-7 की लीड बना ली थी। पटना का डिफेंस काफी लाजवाब खेलते हुए बंगाल के रेडर्स को अंक नहीं लेने दिया। इसी बीच मनिंदर ने डू ओर डाई रेड पर मयूर का शिकार कर हिसाब बराबर किया और अपना खाता खोला लिया। वहीं पटना ने लगातार चार अंक लेकर स्कोर 18-10 कर दिया।

पाइरेट्स के कप्तान का दिखा जलवा
वारियर्स के फेल्ड टैकल बढ़ते जा रहे थे लेकिन मयूर अपने ब्लॉक्स से प्रभावित कर रहे थे। हाफ टाइम तक पटना को 9 अंकों की लीड मिली हुई थी और बंगाल के लिए एक बार फिर सुपर टैकल ऑन था। ब्रेक के बाद नितिन ने मयूर का शिकार कर बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति से निकाल दिया लेकिन संदीप ने एक शिकार के साथ उसे फिर उसी स्थिति में ला दिया। इसी बीच मयूर ने नितिन का शिकार कर अपना हाई-5 पूरा किया। फिर सचिन ने दो अंक की रेड के साथ बंगाल को दूसरी बार आउट कर पटना को 25-11 की लीड दिला दिया।

पटना ने बनाई जोरदार बढ़त
अॅालइन के बाद मैट पर आए मनिंदर रेड करने गए और अंकित ने उनका शिकार कर लिया। फिर मंजीत ने दो अंक की रेड के साथ पटना को 17 अंक की लीड दिलाई। जल्द ही पटना के डिफेंस ने नौवें शिकार के साथ बंगाल को तीसरी बार सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। इसी बीच सचिन ने दो शिकार के साथ बंगाल को ऑलआउट कर 21 की लीड के साथ जीत लगभग पक्की कर कर ली थी।

पटना पाइरेट्स की होम ग्राउंड पर जीत
अंतिम 10 मिनट में मनिंदर से चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन पटना के डिफेंस ने उन्हें फिर बाहर कर इसकी संभावना खत्म कर दी। बदले में सचिन ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर बंगाल को चौथी बार ऑलआउट की ओर धकेला लेकिन नितिन ने चार अंक की रेड के साथ बंगाल के लिए थोड़ी उम्मीद जगाई। अंतिम मिनट में उसने पटना को ऑलआउट किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।