पटना ब्‍यूरो। प्रोडक्ट बनाने वाले अवैध कारोबार पर गोपाल गंज प्रशासन की सख्ती और सघन छापेमारी की वजह से लाखों रुपयों का नकली सामान बरामद किया गया है। सही समय पर जिलाधिकारी के निर्देश और टीम ने एकजुटता दिखाते हुए महज चार घंटे के अंदर ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शिकायत को दूर कर बड़ी सफलता दिलाई है। इस छापामारी में

ज़ाइडस वेलनेस, रेकिट बेंकिजऱ, हिमालय वेलनेस और इमामी लिमिटेड

कंपनी का लाखों का सामान जब्त किया गया है। खास बात यह रही कि इस इलाके में दो दुकान एवं गोदाम में सघन छापेमारी की गई। दोनों दुकान क्रमश: राजेश जेनरल स्टोर के मालिक राजेश कुमार और गोल्डन जनरल स्टोर के मालिक प्रमोद कुमार को नकली सामान बनाने एवं ग्राहकों को भ्रमित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन के मुताबिक गोपालगंज जिले के मिरगंज इलाके में इन सभी कंपनी के नकली प्रोडक्ट की शिकायतें मिल रही थी। जिलाधिकारी मकसूद आलम के निर्देश पर महज चार घंटे में ही दोनों दुकानदार पर छापेमारी की और नकली प्रोडक्ट की बरामदगी की।