कमर कस कर आई थीं

मांगों को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने कमर कस कर आई थीं, पर आश्वासन के बदले इन्हें मिली पानी की बौछारें। पुलिस ने जीभर इन पर वाटर केनन से हमला बोला। इधर, महिलाएं लाचार थीं। आर ब्लॉक पर पुलिस की यह कार्रवाई करीब 45 मिनट तक चली। आखिरकार जब पुलिस के पास पानी का स्टॉक समाप्त हो गया, तब जाकर पुलिस ने वाटर केनन से अटैक करना बंद किया।

ठिठुर रहे थे बच्चे

पुलिस ने अपने आक्रामक रवैये के आगे कुछ नहीं देखा। महिलाओं के साथ आए बच्चे पानी बौछार से ठिठुर रहे थे। बुजुर्ग महिलाएं पानी की बौछार से दूर जाकर गिर रही थीं। वहीं पुलिस की टीम में महिला जवानों की संख्या नहीं के बराबर थी। एपवा के बैनर तले सैकड़ों महिलाएं विधान सभा का घेराव करने आर ब्लॉक पहुंची थीं। इसके पूर्व गांधी मैदान से जुलूस के साथ सैकड़ों महिलाएं मार्च की।

ये मांगें हैं

* राजवंशी नगर इलाके में हुए गैंगरेप में शामिल दो एक्यूज्ड को पुलिस बचा रही है। इनकी अरेस्टिंग हो और सबों पर स्पीडी ट्रायल चले।

* मनेर में महिला टीचर के साथ छेड़खानी  करनेवालों को गिरफ्तार किया जाए।

* एमएलए राजकिशोर केसरी और रूपम पाठक मामले की पूरी जांच सीबीआई से हो। फिलहाल केवल एमएलए मर्डर केस की जांच ही सीबीआई कर रही है. 

* रूपम पाठक के साथ रेप करनेवाले बिपिन राय की जमानत रद्द की जाए। वहीं रूपम पाठक को बरी किया जाए।

* स्टेट में महिलाओं की हत्या में बढ़ोतरी हुई है। स्टेट गवर्नमेंट महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

* ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत कम उम्र की बच्चियों का ओवरी आपॅरेशन करके निकाल दिया जा रहा है। इसके खिलाफ कार्रवाई हो।

* ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में हो रहे घोटाले पर अविलंब रोक लगाई जाए।

* हेल्थ मिनिस्टर इस्तीफा दें, साथ ही छेड़खानी को गैरजमानतीय अपराध घोषित किया जाए।

* 498 ए को विधि आयोग द्वारा जमानतीय अपराध बनाने की अनुशंसा की जा रही है। इसको वापस लिया जाए।