-जागो और छात्र-अभिभावक संघर्ष समिति की ओर से डाकबंगला चौराहे प्रदर्शन

PATNA: जागो की ओर से छात्र-अभिभावक संघर्ष समिति के बैनर तले प्राइवेट स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के निर्बाध रूप से हो रहे दोहान के खिलाफ पटना के डाकबंगला चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जागो और समिति में मेबर्स ने काला मास्क पहनकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विरोध किया। मौके पर शैडो गवर्नमेंट बिहार के मुख्यमंत्री डॉ सुमन लाल, जागो के संयोजक गगन गौरव, छात्र-अभिभावक संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह, शैडो गवर्नमेंट के अन्य मंत्रीगण जैसे डॉक्टर अखिलेश, डॉ नीलू, संजय भारती, राकेश कुमार रॉय, संजीव बबलू, दीपक कुमार, अनीता सिंह, डॉ रत्नेश, अमित विक्रम, भाई पुरुषोत्तम, सूरज, राजू, सीमा एवं अन्य ने सामूहिक रूप से बिहार में बेलगाम होती निजी शिक्षा प्रणाली पर विरोध जताया।

कंप्लेन के लिए बने रेगुलेटिंग बॉडी

कहा गया कि सरकार मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा कि हमारे संविधान की परिकल्पना और अवधारणा को अक्षुण्ण रखने में भी समर्थ नहीं है। यहां तक कि कोरोना काल के दौरान भी पेरेंट्स का दोहन निर्बाध रूप से जारी रहा। छात्र-अभिभावक संघर्ष समिति मांग करती है कि सरकार प्राइवेट स्कूलों को कोरोना काल के दौरान लिए गए फीस को माफ करने या उसे अगले महीनों में एडजस्ट करने के लिए प्राइवेट स्कूल प्रशासन पर दबाव बनाए। साथ ही सरकार प्राइवेट स्कूलों के लिए रेगुलेटिंग बॉडी या नियामक संस्था बनाए जिनके पास अभिभावक बिना रोक-टोक के अपनी शिकायत और परामर्श लेकर जा सकें।