पटना ब्‍यूरो। पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 में नामांकन के लिये पहली मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गयी है। पहली मेधा सूची में शामिल कुल विद्यार्थियों में से 42.15 प्रतिशत विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजोें में एडमिशन ले लिया है। बुधवार को अंतिम दिन पटना कॉलेज में 196, वाणिज्य महाविद्यालय में 91, बीएन कॉलेज में 209, मगध महिला कॉलेज में 208 और पटना साइंस कॉलेज में 129 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया। पहली मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों में कुल 1884 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है। इसमें पटना साइंस कॉलेज में कुल 299, पटना कॉलेज में 454, वाणिज्य महाविद्यालय में 194, बीएन कॉलेज में 417 और मगध महिला कॉलेज में 596 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है। विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में कुल 4,531 सीटें निर्धारित है। पहली मेधा सूची में शामिल जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन नहीं लिया है उनके नामांकन की दावेदारी समाप्त हो गयी है। अब ऐसे विद्यार्थियों को स्पॉट राउंड में एडमिशन लेने का मौका मिल सकता है। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि दूसरी मेधा सूची 15 जून को जारी होगी। वहीं दूसरी मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों की काउंसेलिंग और एडमिशन प्रक्रिया 19 और 20 जून को आयोजित की जायेगी। एडमिशन के लिये दूसरी मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को अपना एलॉटमेंट लेटर, ऑनलाइन पेमेंटस्लिप तथा सभी मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्र की एक सेट फोटो कॉपी ( स्व अभिप्रमाणित ) तथा 4 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। काउंसिलिंग एवं नामांकन के लिये संबंधित कॉलेजों में निर्धारित तिथि में नामांकन लेना होगा। निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं होने पर उनके नामांकन की दावेदारी समाप्त हो जायेगी।

वीमेंस कॉलेज में आज होगा बीएससी में एडमिशन
पटना वीमेंस कॉलेज में नए सत्र के लिए बीबीए, बीसीए, बीएमसी, एएमएम, सीइएमएस और एमबायो में चयनित छात्राओं का एडमिशन बुधवार को लिया गया। इन सभी विभागों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम 8 से 10 जुलाई के बीच मदर वेरोनिका हॉल में होगा.वहीं आज बीए अंग्रेजी में नामांकन के लिए प्रोफिसिएंटी टेस्ट के साथ वाइवा लिया गया। 13 जून को इसका रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। 15 जून को चयनित छात्राओं को एडमिशन लेना होगा। निर्धारित समय पर पहुंची छात्राएं कॉर्मेल हॉल के बाहर लाइन लगाकर अपने पारी का इंतजार करती दिखीं। कॉलेज के हॉल में टीचर्स का पैनल चार डेस्क पर था। सेंटर टेबल पर मौजूद प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी और उप प्राचार्या सिस्टर एम तनीषा एसी ने छात्राओं से उनके विषय चुनाव पर बात की। टीचर्स की टीम के पास छात्राओं फीस जमा कर रिसिप्ट के साथ रोल नंबर दिया गया। बीएससी बॉटनी, केमेस्ट्री, मैथ, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स, ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस और जूलॉजी में 13 जून को चयनित छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। सुबह 9 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।