पटना (ब्यूरो)। जेडीयू के प्रदेश महासचिव सह विधान पार्षद राधा चरण साह के पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों को आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को एक साथ रेड की। राधाचरण लंबे समय से बालू ङ्क्षसडिकेट से जुड़े रहे हैं। भोजपुर के कोईलवर, पटना के परेब, औरंगाबाद और गया के बड़े बालू कारोबारियों से उनके संबंध रहे हैं। कोईलवर नगर पंचायत के पठानटोली निवासी बालू कारोबारी डा। अशोक प्रसाद के घर पर भी रेड की गई। बालू कारोबारी ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भी रहे हैं। बालू खनन में वे राधाचरण के पार्टनर हैं।

कुछ भी बोलने से बचते रहे अफसर
राधाचरण से जुड़े सीए अनुज गांगुली के पटना स्थित आवास व पटना जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष ज्योति सोनी, ङ्क्षहदू जागरण मंच के संयोजक जीवन कुमार के बिहटा स्थित आवास पर भी दस्तावेज खंगाले जा रहे। आरा में हरखेन एंड संस के प्रमुख कमल जैन के यहां भी रेड की गई। आयकर की रेड बिहार में पटना, आरा व बक्सर के अलावा मनाली, हरिद्वार, नोएडा, गाजियाबाद, झारखंड और दिल्ली समेत करीब 18 स्थानों पर एक साथ की गई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक आयकर अधिकारी रेड को लेकर कुछ भी बोलने से बचते रहे।

आयकर इंटेलीजेंस की टीम ने की कार्रवाई
निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान राधाचरण साह और उनके करीबियों के विभिन्न ठिकानों पर आयकर की टीम ने सुबह-सुबह ही दस्तक दी। इस टीम में शामिल अफसर बिहार और झारखंड आयकर विभाग की इंटेलीजेंस की टीम के अफसर बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो राधाचरण और उनके करीबियों के यहां से आयकर टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं।

कैश व ज्वेलरी भी बरामद
भोजपुर में छापेमारी के क्रम में आयकर टीम को विधान पार्षद के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ फार्म हाउस, रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल, बाइपास रोड स्थित रिसोर्ट में काफी नकद और सोने चांदी के जेवरात मिले। दस्तावेज का मिलान कराया जा रहा है। नकद गिनने के लिए आयकर की टीम को स्टेट बैंक आफ इंडिया से नोट गिनने के लिए दो मशीनें तक मंगानी पड़ी है। चर्चा है कि नकद एक करोड़ से अधिक है। बैंक लेनदेन भी सौ करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ज्वेलरी-बालू कारोबारियों के यहां भी रेड
साह के अलावा आरा के सोने चांदी के व्यवसायी कमल जैन के यहां भी आयकर की टीम ले धावा बोला। जैन के जेल रोड स्थित आवास और गोपाली चौक स्थित उनके आभूषण दुकान पर आयकर की टीम पहुंची। सूत्रों की माने तो जैन से हाल के वर्षों में राधाचरण साह ने आरा में कई जमीन के प्लाट की डील की है। सेठ लंबे समय से बालू ङ्क्षसडिकेट से भी जुड़े रहे हैं। इस कड़ी में कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड सात निवासी मो। अलीमुद्दीन और बालू कारोबारी और ब्राडसन कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार व उनके पुत्र व ङ्क्षहदू जागरण मंच के संयोजक जीवन कुमार व पटना जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष ज्योति सोनी के ठिकानों पर भी आयकर ने छापा मारा है।

सुरक्षा में तैनात रही एसएसबी की टीम
आयकर की छापेमारी के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके मद्देनजर लेकर एसएसबी समेत अन्य केंद्रीय फोर्स की टीम को छापेमारी में सहयोग के लिए लगाया गया है । टीम के साथ आयकर विभाग के कमिश्नर रैंक के अफसर छापामारी का नेतृत्व कर रहे थे। छापामारी सुबह से प्रारंभ र्हुई और देर रात जारी थी। छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि के लिए आयकर विभाग के बिहार के कई अधिकारियों से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। राधाचरण साह से भी फोन से संपर्क करने के प्रयास किए गए, लेकिन उनका मोबाइल स्विच आफ बताता रहा। आयकर की यह बड़ी कार्रवाई है और इसके देर रात तक जारी रहने की संभावना है।


नेताओं पर बढ़ी केंद्रीय एजेंसियों की दबिश
बिहार में हाल के दिनों में जदयू व राजद के नेताओं पर आयकर विभाग समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों की दबिश बढ़ी है। जदयू एमएलसी राधाचरण साह से पहले राजद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद सुनील कुमार ङ्क्षसह के ठिकानों पर अगस्त में सीबीआइ ने छापा मारा गया था। बिहार में जिस दिन यह कार्रवाई की गई कि उस दिन महागठबंधन सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर रही थी। सुनील कुमार के ठिकानों पर सीबीआइ की यह छापामारी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले की गई गई थी। इसके बाद 14 अक्टूबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन ङ्क्षसह के करीबी गब्बू ङ्क्षसह व उनके करीबियों के करीब 24 ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापा मारा। 17 नवंबर को आयकर ने एक और कार्रवाई की। बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के कई कारोबारियों के 17 ठिकानों पर एक साथ आयकर की टीम ने छापा मारा। साकार कंस्ट्रक्शन के साथ एक हीरा कारोबारी के यहां उस दिन छापामारी हुई।
--