PATNA: पटना जंक्शन पर रविवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एसपी रेल एके सिंह पहुंच गए और पुलिस के जवानों से कहा साथ चलो छापेमारी करनी है। वह प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन की बोगियों में छापेमारी कराने में जुट गए। घंटों चली छापेमारी में रेल पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया और कई लोगों को हिरासत में भी लिया। रेल एसपी ने मातहतों को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में मनमानी नहीं होनी चाहिए।

ऐसे क्रास चेकिंग करते हैं रेल एसपी

रेल एसपी आए दिन क्रॉस चेकिंग कर रेल पुलिस की सक्रियता जानते हैं। इसी क्रम में वह रविवार को भी स्टेशन पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ पहले छापेमारी कराई फिर पुलिस टीम को निर्देश दिया कि शराब को लेकर मुहिम चलाई जाए। किसी भी दशा में शराब की तस्करी नहीं होनी चाहिए। रेल एसपी ने कहा कि सुरक्षा और शराब की तस्करी को लेकर पुलिस को पूरी तत्परता से काम करना है। रेल एसपी ने कहा कि शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर पूरा प्लान तैयार किया गया है और इस पर रेल पुलिस के जवानों को काम करना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर आए दिन मीटिंग में निर्देश दिया जाता है जिसमें रिव्यू के दौरान मनमानी पर क्लास भी लगाई जाती है।