पटना (ब्यूरो)। जसीडीह-झाझा रेलखंड के नरगंजो स्टेशन पर होम सिग्नल के समीप अप लाइन की पटरी टूटने से मंगलवार सुबह 39 मिनट तक रेल परिचालन बाधित रहा। किलोमीटर संख्या 358/21-358/23 के बीच अप पटरी टूटी पाई गई थी। बताया जाता है कि अप 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस के गुजरने के बाद सुबह 07:16 से लेकर 07:55 बजे तक परिचालन प्रभावित रहा। इस दौरान 18622 अप पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस घोरपारण रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। रेलकर्मियों द्वारा अविलंब टूटी पटरी को दुरुस्त कर आवागमन को सामान्य बनाया गया। 13029 अप हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस के नरगंजो स्टेशन से खुलने के बाद स्टेशन कार्यालय के पैनल बोर्ड में रूट पर लाल इंडिकेशन आने लगा।

रोका गया पचिालन

आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर धनंजय कुमार ने पोर्टर गजेंद्र कुमार को पटरी जांच करने को कहा। पता चला कि पटरी टूटी हुई है। स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी परिचालन कंट्रोल, आसनसोल को देकर अप ट्रैक पर आवागमन रोक दिया। बाद में इसकी सूचना वरीय अनुभाग अभियंता और स्टेशन प्रबंधक सिमुलतला को दी गई। वरीय अनुभाग अभियंता पंकज कुमार चंद्रा के नेतृत्व में रेलकर्मियों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर पटरी दुरुस्त की। ठंड में पटरी के सिकुडऩे के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।