-यूनाइटेड नेशन, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड और गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉ‌र्ड्स के प्रतिनिधि होंगे शामिल

-इस साल मानव श्रृंखला 18351 किमी लंबी होगी।

PATNA: संडे 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला है। सरकारी स्तर पर पूरी तैयारी की गई है। अभी नहीं जगे तो देर हो जाएगी। इसलिए आइए मिलकर धरती की सुरक्षा का संकल्प लें। इसी को ध्यान में रख शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान समेत सभी 38 जिलाें में मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर रिहर्सल किया गया। गांधी मैदान में रिर्हसल में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन समेत अन्य अफसर मौजूद थे। नशामुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के खिलाफ और जल-जीवन-हरियाली के लिए व‌र्ल्ड की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी की गई है। संडे को 11.30 से दोपहर 12 बजे करीब 4 करोड़, 27 लाख से ज्यादा लोग एक-दूसरे का हाथ थाम खड़े होकर देश और दुनिया को संदेश देंगे।

रोक से एचसी का इनकार

पटना हाईकोर्ट ने 19 जनवरी को प्रस्तावित राज्यस्तरीय मानव श्रृंखला पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि इसके जरिए सरकार आम लोगों को जागरूक कर रही है। इससे जुड़ी याचिका को यह कह कर खारिज कर दिया कि इसमें बच्चों का शामिल होना अनिवार्य नहीं है। मालूम हो कि याचिका इसी आधार पर दायर की गई थी कि मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों को शामिल करना अनिवार्य कर दिया गया है। पटना हाईकोर्ट चीफ जस्टिस संजय करोल एवं न्यायधीश अनिल कुमार उपाध्याय की खण्डपीठ ने शुक्रवार को मामले पर सुनवाई की। इस संबंध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने लोकहित याचिका दायर की थी।

4 करोड़ से ज्यादा लोग होंगे शामिल

-एंबुलेंस, अग्निशमन सेवा वाहन, पानी टैंकर, मरीज की गाड़ी को मिलेगी छूट।

-4 करोड़, 27 लाख लोगों के मानव श्रृंखला में शामिल होने की संभावना जताई गई है।

-इस साल मानव श्रृंखलाकी लंबाई 18351 किमी होगी ।

-5,062 किमी मुख्य मार्ग की लंबाई और 11289 किमी लंबाई उपमार्ग की मानव श्रृंखला की लंबाई।

-15 हेलीकॉप्टर से होगी प्रदेश भर में फोटोग्राफी।