स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप बी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ बनाम बिहार मुकाबला ड्रॉ हो गया। बिहार ने अपनी पहली पारी में 108 रन जबकि दूसरी पारी में सात विकेट पर 226 रन बनाये। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 329 रन बनाये। पहली पारी में लीड लेने के कारण छत्तीसगढ़ को तीन और बिहार को एक अंक मिले। 23 वर्ष बाद एलीट ग्रुप में खेल रहे बिहार की नाकआउट में बने रहने की उम्मीद बची है।

खराब मौसम बनी खेल में बाधा

इस मैच में मौसम की मार के कारण खेल बहुत बाधित रहा जिसका फायदा बिहार को मिला। इस मैच में दूसरी बात यह रही है कि बिहार के खिलाड़ियों ने पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग की। पहले सरमन निगरोध और बाबुल कुमार ने अर्धशतक जमा कर अच्छी शुरुआत दी। खेल के चौथे दिन 3 विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया। आकाश राज और सकीबुल गणि ने पारी को आगे बढ़ाया। सकीबुल गणि के रूप में चौथे दिन बिहार को पहला झटका लगा और वे तीसरे दिन के स्कोर में 14 रन जोड़ कर सौरभ मजूमदार की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 165 रन था।

विपिन व सौरव ने हार को टाला

इसके बाद आकाश राज का साथ देने विपिन सौरभ आये। दोनों के बीच 20 रन की साझेदारी हुई पर आकाश राज के आउट होते ही एक बार पारी लड़खड़ा गई। 185 रन के टीम स्कोर पर बिहार को पांचवां झटका लगा। आकाश राज 31 रन बना कर आउट हुए। एक छोर पर विपिन सौरभ टिके थे। इसके बाद सचिन कुमार सिंह आये। वह 16 गेंद पर 6 रन बना कर आउट हुए। कप्तान आशुतोष अमन 12 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद विपिन सौरभ को वीर प्रताप सिंह का साथ मिला और दोनों विकेट पर डट कर पारी की हार को टालने और मैच को ड्रॉ कराने का प्रयास किया। जब बिहार छत्तीसगढ़ की पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने से 5 रन पीछे था और खराब रोशनी के कारण खेल रोका दिया गया और उसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका और अंतत: अंपायर ने मैच ड्रॉ होने की घोषणा की। विपिन सौरभ ने 107 गेंद में नाबाद 30 और वीर प्रताप सिंह ने नाबाद 4 रन बनाये।

रवि किरण प्लेयर ऑफ द मैच

मैच में छत्तीसगढ़ के रिषभ तिवारी ने 138 और आशुतोष सिंह ने 134 अविजित रन बनाए। दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ की ओर से गगनदीप सिंह ने 42 रन देकर 3, वासुदेव ने 42 रन देकर 1, सौरभ मजूमदार ने 61 रन देकर 2 और जेपी बुते ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये। छत्तीसगढ़ के रवि किरण को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

छत्तसीगढ़ के 3 प्वाइंट के साथ कुल 10 अंक

बिहार के साथ मैच ड्रा होने के बाद अंक तालिका में ​बिहार को जहां एक अंक मिले। वहीं छत्तीसगढ़ के तीन अंक के साथ कुल 10 प्वाइंट हो गए है। मेजबान टीम ने अपने पहले मैच में असम को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक सात कुल 7 प्वाइंट हासिल किए थे। बिहार का अगला मैच 19 जनवरी से मेरठ के विक्टोरिया पार्क में उत्तर प्रदेश के खिलाफ होगा।