- घंटों हुई बारिश के बाद पटना के कई इलाकों में जलभराव

PATNA :

चक्रवात यास का असर पटना समेत बिहार के लगभग सभी जिलों पर दिखा। लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार की तेज तूफान के साथ घंटों बारिश के बाद पटना में बारिश का 5 साल का रिकॉर्ड टूट गया। बीते 24 घंटे में 34 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है जबकि 2016 में 34.8 सेंटीमीटर बारिश मई माह के 11 तारीख को रिकॉर्ड की गई थी।

मौसम विभाग पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि चक्रवात अब लो प्रेशर में बदल चुका है और अगले 24 घंटे तक इसका प्रभाव दिखेगा। इसके बाद यह बिहार से हटकर उत्तर प्रदेश की ओर मूव कर जाएगा।

बिजली गिरने की चेतावनी

अगले 48 घंटे के पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने बताया है कि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी जो कि चक्रवात के दौरान होने वाली हवा की गति से बहुत कम होगा। अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के पूर्वी और उत्तर पूर्वी जिलों में बिजली यानी ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है वही पटना समेत उत्तरी राज्यों में मध्यम दर्जे की बारिश जबकि दक्षिणी जैसे गया कैमूर बांका भभुआ आदि जिलों में तेज बारिश की चेतावनी है। भारी बारिश वाले जिलों में 24 घंटे के दौरान अधिकतम लगभग 64 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।

12 डिग्री तापमान गिरा

पटना में यास का प्रभाव यहां के अधिकतम तापमान पर भी दिखा। गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 25. 8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24. 0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 12 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

सभी फ्लाइट कैंसिल

यस का असर फ्लाइट के उड़ानों पर भी पड़ा है। पटना एयरपोर्ट के निदेशक बीसीएच नेगी ने बताया कि 27 मई को रात 10:00 बजे तक एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद ही इसे पुन: खोला जाएगा। पटना में इस वजह से लगभग 30 फ्लाइट प्रभावित हुई है। इससे पहले केवल 3 जोड़ी फ्लाइट जो कोलकाता जाने वाली थी वह प्रभावित थी।

निचले इलाकों में जलभराव

लगातार घंटों हो रही बारिश के बाद पटना के निचले इलाकों मैं जबरदस्त जलभराव हो गया खास तौर पर नमामि गंगे परियोजना के आधे अधूरे काम की वजह से टूटी सड़कों और मोहल्ले की सड़कों पर जलभराव हो गया यहां कंकड़बाग के चिरैयाटांड़ पुल पाटलिपुत्र कॉलोनी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी सालिमपुर अहरा दलदली रोड नाला रोड राजेंद्र नगर के रिहायशी कॉलोनियों की सड़कें समेत तमाम निचले इलाकों में जबरदस्त जलभराव हो गया।

कई इलाकों में बिजली गुल रही

तूफान और लगातार बारिश का असर पटना में बिजली की सप्लाई पर भी पड़ा है। पेसू के कई सर्कल में स्थित फ्यूज कॉल पर लगातार फोन घनघनाते रहे। कई इलाकों में औसतन दो से ढाई घंटे तक बिजली गुल रही। गर्दनीबाग सर्कल में ट्रांसफॉर्मर फूक जाने की वजह से घंटों बिजली गुल रही। रात करीब 8:30 बजे मित्र मंडल कॉलोनी के लिए सप्लाई बाधित हो गई। इसी प्रकार पटना सिटी के भी कई सर्कल में बिजली गुल रहने की खबर मिली है।

मई माह में पटना में बारिश मिमी में

वर्ष - अधिकतम बारिश (24 घंटे में)

2021 - 34

2020 - 21.8

2019 - 4.6

2018 - 17.0

2017 - 10.5

2016 - 34. 8

2015 - 3. 8

2014 - 27. 8

-----

तापमान पटना - न्यूनतम - अधिकतम

27 मई - 23.0 - 28.0

28 मई - 23.0 - 29.0

29 मई - 24.0 - 32.0

30 मई - 25.0 - 31.0

31 मई 25.0 32.0

1 जून 25.0 34.0