क्कन्ञ्जहृन्: अपराध पर नियंत्रण और महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना को रोकने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए राज्य के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की शुरुआत राजधानी पटना से होगी। गृह विभाग ने 'सेफ सिटी सर्विलांस' के लिए विभिन्न शहरों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय को 50 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी किया गया है।

राजधानी से हुई शुरुआत

पिछले दिनों राज्य मंत्रिपरिषद ने राज्य के विभिन्न शहरों में अपराध नियंत्रण, खासकर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी की घटनाओं को नियंत्रित करने 110 करोड़, 67 लाख, रुपए की योजना को स्वीकृति दी थी। जिसके बाद गृह विभाग ने इसकी शुरुआत राजधानी से करने का निर्देश जारी किया है। शहरी इलाकों के भीड़भाड़ वाले तथा सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने की जिम्मेदारी बिहार सरकार की एजेंसी 'बेल्ट्रॉन' को सौंपी गई है। गृह विभाग ने बेल्ट्रॉन को पहली किस्त के रूप में 50 करोड़ रुपए देने के साथ इस योजना को 2017-18 की समाप्ति से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है।