PATNA: सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अधीन राजकीय और महिला पॉलीटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता, यांत्रिक अभियंत्रण के पदों पर नियुक्ति के लिए ख्म्7 सफल उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई है। परीक्षा में फ्फ्0भ् अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आवेदनों की अंतिम रूप से जांच के दौरान परीक्षा में सम्मिलित नौ उम्मीदवारों को विज्ञापन में निहित शत्र्तो एवं विभागीय निर्देश के प्रतिकूल पाया गया। दो की उम्मीदवारी रद कर दी गई। क्ख्70 उम्मीदवारों ने न्यूनतम निर्धारित अंक भी प्राप्त नहीं कर सके। इस कारण ख्0ख्ब् उम्मीदवारों के प्राप्त अंक के आधार पर मेधा सूची प्रकाशित की गई है।

पिछले साल हुई थी परीक्षा

पिछले साल फ्क् जनवरी को पॉलीटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता, मानवता (अर्थशास्त्र) के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें ख्क् उम्मीदवारों का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया है। इसके लिए फ्ख्0 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। व्याख्याता, भौतिकी के लिए परीक्षा में भ्0फ् अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ख्8क् उम्मीदवार न्यूनतम अंक भी प्राप्त नहीं कर सके। इसमें 7ब् सफल उम्मीदवारों की सूची साक्षात्कार के लिए प्रकाशित की गई है। साक्षात्कार के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने अभी तिथि जारी नहीं किया है। तिथि की घोषणा आयोग की वेबसाइट (ख्ख्ख्.ढ्डश्चह्यष्.ढ्डद्बद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ) पर की जाएगी।