क्कन्ञ्जहृन्: बिहार दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में विरोध दलों पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से मुखातिब संबित ने कहा कि बिहार और देश का विकास करना है तो परिवारवाद की राजनीति खत्म करनी होगी। संबित बिहार भाजपा के प्रवक्ता और मीडिया कर्मियों के साथ बैठक करने के लिए पटना आए थे। उन्होंने प्रवक्ताओं को मीडिया फे्रंडली बनने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी। चिदंबरम से लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादवका एक पैर बेल (जमानत) गाड़ी में और दूसरा भ्रष्टाचार लिप्त है। उन्होंने कहा कि दोनों दल के नेताओं की जेल जाने के डर से नींद उड़ी हुई है। बेल गाड़ी का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रति दिन किसी न किसी भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस व राजद नेता जमानत यानि बेल लेने के लिए अदालत का चक्कर लगा रहे हैं।

लालू को विकास से नहीं वास्ता

लालू को न तो देश से मतलब है न बिहार की उन्नति से, उन्हें तो केवल दोनों बेटों की तरक्की से मतलब है। इन्होंने परिवार के मोह में बिहार के विकास को पीछे ढकेल दिया। यही वजह है कि जनता ने जब लालू को नकार दिया तब से उनका एक ही मकसद है कि अपने दोनों बेटों को राजनीति में कैसे सेट किया जाए। परिवारवाद विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है। इसे खत्म करना होगा तभी विकास संभव है। साथ ही अन्य नेता मौजूद थे।