aditya.jha@inext.co.in

PATNA: पटना जू के सामने की सड़क भी बिकती है। चौंक गए न, लेकिन यह सच है। जिस व्यक्ति को पार्किग का ठेका दिया है वह अब सड़क का भी ठेकेदार बन गया है। जू के सामने की सड़क को पार्किग के नाम पर बेच दिया गया है और इस जगह पर चाट, समोसा और जूस वालों के ठेले काबिज हो गए हैं। जू के सामने लगभग 40 अलग-अलग तरह की दुकानें सजती हैं। जिनसे ठेकेदार सालभर में 53 लाख की अवैध वसूली करता है। आपको बता दे पटना जू शहर का एक मात्र टूरिस्ट पॉइंट है जहां देश और विदेश से भी लोग घूमने आते हैं। ऐसे में जू के सामने चल रहे इतने बड़े काले कारोबार ने शासन-प्रशासन पर भी सवाल खड़ा दिया है।

संडे का लगता है स्पेशल चार्ज

पटना जू के बाहर बेली रोड पर स्टैंड कर्मी मंगलवार से शनिवार के बीच 300 से 400 रुपए और संडे को 800 से 1000 रुपए तक ठेले लगाने का चार्ज करते हैं। जबकि यहां जू प्रशासन द्वारा केवल दो ठेले और दो आइसक्रीम के स्टॉल लगाए गए हैं। इन चारों स्टॉल से जू प्रशासन प्रतिदिन सिर्फ 50-50 रुपए ही वसूलता है।

पटना जू के बाहर चाट बेचने वाले और रिपोर्टर के बीच हुई बातचीत में हुआ बड़ा खुलासा।

रिपोर्टर - कब से यहां पर ठेला लगा रहे हो?

दुकानदार - लगभग एक साल से।

रिपोर्टर- ठेले लगाने की एवज में कोई पैसा भी मांगता है क्या?

दुकानदार- हां, पैसा तो लगता है।

रिपोर्टर - कौन लेता है?

दुकानदार - पार्किग स्टैंड का ठेकेदार लेता है।

रिपोर्टर - कितना पैसा लेते हैं?

दुकानदार- मंगलवार से शनिवार तक 400 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से देना पड़ता है

रिपोर्टर - संडे को फ्री रहता है क्या?

दुकानदार- संडे को 1000 रुपए देना होता है।

स्टैंड को बदनाम करने के लिए आपके पास शिकायत की गई है। किसी से कोई पैसा नहीं वसूला जाता है।

शंभू यादव, स्टैंड मैनेजर

इस मामले की शिकायत जू के डायरेक्टर से करें। यह एक नई जानकारी है। तहकीकात करने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

अवधेश कुमार ओझा, पीआरओ, पर्यावरण एवं वन विभाग