पटना (ब्यूरो)। अब सड़कों के मेनटेनेंस वर्क को लेकर व्यापक स्तर पर बदलाव लाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट भी कमांड सेंटर की स्थापना कर रोड के मेनटेनेंस से जुड़ी तमाम समस्याओं का निराकरण एक साथ करने के लिए तैयारी चल रही है। विश्वेश्वरैया भवन के सातवें फ्लोर पर कंस्ट्रक्शन वर्क लगभग पूरा हो रहा है। इस बारे में रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के इंजीनियर इन चीफ, बिहार सरकार हनुमान प्रसाद चौधरी ने बताया कि कमांड सेंटर में अब साफ्टवेयर भी लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेनटेनेंस की पॉलिसी को बेहतर किया जा रहा है।

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से होगा लैस
रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के कमांड सेंटर को अत्याधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश से कहीं से कोई शिकायत हो, उसे यहां से सीधे मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इससे शिकायत के जल्दी निपटारा करने में मदद मिलेगी। यहां कम्प्यूटर स्क्रीन पर यह देखा जा सकेगा कि ओपीआरएमसी के तहत जितने भी सड़कों का मेनटेनेंस वर्क है, उसका क्या स्टेटस है। इसलिए यदि कहीं भी सड़क पर मेनटेनेंस वर्क की समस्या हो तो तुरंत उसे ऑनलाइन ही पता लगाया जा सकता है।

अब जहां-तहां नहीं होगी रोड की कटिंग
पहले जहां सड़क पर कहीं भी कटिंग करने या उसके क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं होती रही है, इन सभी कारणों से सड़क की लाइफ खराब हो जाती थी और मेनटेनेंस पर भी काफी पैसा बर्बाद होता था। इसमें बदलाव लाने के लिए रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने इनिशिएटिव लिया है। अब रोड रोड कंस्ट्रक्शन के साथ ही यूटिलिटी ड्रेन का प्रावधान किया जाएगा। हनुमान प्रसाद चौधरी ने बताया कि यूटिलिटी ड्रेन की मदद से रोड कटिंग पर लगाम लगेगा। क्योंकि यदि कोई अडंरग्राउंड पाइप डालना हो, पानी का पाइप लाइन आदि हो तो इस ड्रेन की मदद से काम हो जाएगा। रोड की कटिंग करने की जरूरत नहीं होगी।