PATNA : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक एडमिशन में धांधली होने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। इन सभी का कहना था कि कोटे की सीटों की अनदेखी, मेधावी छात्रों की अनदेखी और विश्वविद्यालय के द्वारा एडमिशन के नाम पर मनमानी को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को पीपीयू के गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया। सभी ने वीसी हाय-हाय के नारे लगाये।

प्रिंसिपल से उलझे छात्र

आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय से निकलकर कॉलेज ऑफ कामर्स के प्रिंसिपल डॉ तपन शांडिल्य से भी उलझ गये। कॉलेज के गार्ड ने मामले में हस्तक्षेप किया। इससे पहले कॉलेज कैंपस में जमकर तोड़फोड़ किया। छात्रों के प्रतिनिधियों ने बताया कि सोमवार को भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। एडमिशन में गड़बड़ी, धांधली और कोटे की सीटों पर नियम विरुद्ध काम करने वीसी को जबाव देना होगा। सभी ने सोमवार को विश्वविद्यालय का कामकाज ठप करने की चेतावनी भी दी है। छात्रों ने कहा कि मेधा की अनदेखी करते हुए योग्य छात्रों को दूर दराज और कम रैंकिंग वाले कॉलेज एलॉट किया गया, जो कि इससे पहले कभी नहीं होता था।