- रूपेश हत्याकांड को लेकर सौंपा ज्ञापन, पुलिस जांच पर उठाया सवाल

PATNA: रूपेश हत्याकांड में पटना पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा जा रहे हैं। गवर्नर फागू चौहान से सीबीआई जांच की मांग की गई है। गुरुवार को ब्रह्मर्षि समाज के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने गवर्नर को ज्ञापन सौंप कर रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। साथ ही पुलिस जांच पर आपत्ति भी दर्ज कराई है। गवर्नर से मिलने वाले शिष्टमंडल में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, वीणा शाही, रामजतन सिन्हा, अजीत कुमार के अलावा पूर्व सांसद अरुण कुमार और बीजेपी के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा प्रमुख थे।

किसी को बचाने का लगाया आरोप

प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि रूपेश हत्याकांड में पुलिस मनगढ़ंत कहानी सुना कर मामले को रफा-दफा करना चाह रही है। आप हस्तक्षेप कर सीबीआई जांच की सिफारिश करें। पूर्व मंत्रियों और विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर से कहा कि रूपेश के परिजनों को भी सुरक्षा दी जाए। समाज ने परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने रूपेश हत्या मामले की जो कहानी बताई है उस पर कोई बच्चा भी भरोसा नहीं करेगा। शक गहरा रहा है कि मामले में किसी को बचाने की कोशिश की जा रही है।