पटना(ब्यूरो)। दीघा थाना क्षेत्र के पोलसन रोड स्थित एक जनप्रतिनिधि के घर में शुक्रवार की रात उनकी बेटी की शादी में नकटादियारा की सरपंच सुंदरी देवी के पति विमल गोप ने हर्ष फायङ्क्षरग कर आगंतुकों में दहशत फैला दी। वह स्टेज पर चढ़ गया और नर्तकियों के पैर के बगल में फायङ्क्षरग करने लगा। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। विमल गोप कई आपराधिक मामलों में आरोपित रहा है। उसके डर से आयोजक अथवा किसी आगंतुक ने थाने में शिकायत नहीं की। पुलिस तब हरकत में आई, जब हर्ष फायङ्क्षरग का वीडियो वायरल होने लगा। हालांकि, दैनिक जागरण आईनेक्सट वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है। थानेदार को प्राथमिकी कर आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

गैर लाइसेंसी रिवाल्वर से बरसा रहा था गोलियां
वीडियो में विमल गोप के हाथ में दिख रही रिवाल्वर गैर लाइसेंसी है। बताया जाता है कि जनप्रतिनिधि की बेटी की शादी में नाच-गाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके लिए दूसरे शहर से नर्तकियों की टोली बुलाई गई थी। एक भोजपुरी गाने पर नृत्य के दौरान विमल स्टेज पर रिवाल्वर लेकर चढ़ गया और जहां-जहां नर्तकी के पैर पड़ रहे थे, वहां-वहां गोली दाग रहा था। नर्तकी समेत स्टेज पर मौजूद दूसरे लोग सहम गए। लोगों को डर सता रहा था कि कहीं गोली छटक कर उन्हें न लग जाए। हालांकि, विमल के आपराधिक चरित्र की वजह से किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई। थोड़ी देर बाद आयोजक ने समझा-बुझा कर उसे स्टेज से उतारा।


आयोजक को भी बनाया जाएगा आरोपित
हर्ष फायङ्क्षरग के बाद पुलिस को जानकारी नहीं देने के आरोप में आयोजक पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस अपने बयान पर प्राथमिकी कर रही है। सत्यता की जांच के लिए वीडियो क्लिप एफएसएल भेजी जाएगी। पता लगाया जा रहा है कि विमल किसी मामले में वांछित है या नहीं? एसएसपी को कुछ अन्य तस्वीरें और वीडियो भी हाथ लगे हैं, जिससे मालूम हुआ कि कुछ पुलिसकर्मियों का उसे संरक्षण प्राप्त है। इस कारण वह हथियार लेकर खुलेआम दीघा, पाटलिपुत्र और दानापुर थाना क्षेत्रों में घूमता था। एएसपी स्तर के अधिकारी विमल और पुलिसकर्मियों के बीच साठ-गांठ का पता लगा रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर कुछ पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।