पटना ब्‍यूरो। टर्निंग प्वाइंट के तत्वावधान में 30 मार्च से श्रीकृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक (कछुआरा,पटना) में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के चौथे संस्करण में खेलने वाली टीमों व आफिशियल की जर्सी का अनावरण रविवार को राजधानी के कासा-पिकोला रेस्टूरेंट में किया गया।

ये टीमें भाग लेंगी इस लीग में
इस लीग में 12 टीमें क्रमश: बिहर्स नाइटराइड्र्स, मानव रचना लायंस, ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स, जीएनआईओटी ब्लास्टर, जेआईएस जाबांज, आरआईटी चैंपियन, लॉयड चेंजर्स, संस्कृति दबंग, रुंगटा वारियर्स, बद्दी फाइटर्स, एसकेएम बांबर्स, बीबीआईटी थंडरबोल्ट हिस्सा खेलेंगी।

इन अतिथियों ने किया जर्सी का अनावरण
टीमों की जर्सियों का अनावरण टर्निंग प्वाइंट के निदेशक विजय शर्मा, कासा पिकोला के राजेश शर्मा, लीग के तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती, संयोजक सुमित शर्मा, सह संयोजक नवीन कुमार,पंकज कुमार, राजू मिश्रा, कपिल मित्तल, अरमान अब्बास, जावेद अशरफ, ई। सुधांशु कुमार, दीपक सिन्हा, प्रेम रंजन, मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। लीग के सह संयोजक नवीन कुमार ने कहा कि मैचों का संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने कहा कि इस लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर कराया जायेगा।