-विधानसभा चुनाव को लेकर संदिग्धों पर रखी जा रही नजर

- ट्रेनों में भी हो रही जांच

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ट्रेनों और पैसेंजर्स की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है। पटना जंक्शन पर स्थित आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि ट्रेन से आने वाले पैसेंजर्स की जांच की जा रही है। शराब तस्करों पर विशेष निगाह रखी जा रही है।

हर की हो रही जांच

बीके सिंह ने बताया कि पटना जंक्शन आने वाली प्रमुख ट्रेनों की विशेष जांच की जा रही है। ट्रेन के रुकते ही आरपीएफ के जवान हर कोच की जांच करते हैं। संदेह होने पर पैसेंजर्स की भी जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि राजधानी, संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी जैसी ट्रेन की सघन जांच हो रही है।

नहीं बचेगा कोई

आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि ट्रेनों की जांच की ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति सुरक्षा बलों की नजर से नहीं बच सकता है। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन के एंट्री प्वाइंट तक जवान तैनात किए गए है। प्लेटफार्म पर जो भी संदिग्ध मिले उसे पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।