- पटना कैंपस में बिहार के स्टूडेंट्स के लिए 50 परसेंट सीट है रिजर्व

- 330 सीटों के लिए होगी काउंसिलिंग, बीआईटी में 17 अगस्त से स्टार्ट होगा न्यू सेशन

PATNA: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में न्यू सेशन में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म ख्भ् जुलाई शाम 7 बजे तक भराएगा। फॉर्म फिलिंग की प्रॉसेस 7 जुलाई तक जारी रहेगा। बीआईटी पटना की रजिस्ट्रार (एकेडमिक्स) त्रिशा कुमार ने बताया कि बीआईटी इलाहाबाद, बीआईटी देवघर, बीआईटी जयपुर एवं बीआईटी पटना कैंपस का काउंसिलिंग एक साथ होगा। बीआईटी पटना में कैंपस बिहार के स्टूडेंट्स के लिए भ्0 परसेंट सीट रिजर्व हैं। बीटेक की फ्00 एवं बी आर्क में फ्0 सीट है। एम टेक एवं एम ई की क्8-क्8 सीट, एमबीए व बीबीए की ब्0 सीट एवं बीसीए की म्0 सीट हैं। बीबीए,बीसीए, एमबीए, एमसीए, एम ई एवं एम टेक में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

क्म् अगस्त तक होगा काउंसिलिंग

फ‌र्स्ट राउंड की सीट अलॉटमेंट ख्7 जुलाई को होगी। स्टूडेंट्स अलॉटेड पर ख्7-फ्क् जुलाई तक एडमिशन लेना होगा। रिपोर्टिग के दौरान स्टूडेंट्स अपना सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट साथ लाएं। सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट ख् अगस्त को होगा। एडमिशन के रिपोर्टिग व डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ख्-म् अगस्त तक होगा। थर्ड राउंड का सीट अलॉटमेंट 8 अगस्त को होगा। एडमिशन 8-क्क् अगस्त को होगा। फोर्थ राउंड का सीट अलॉटमेंट क्फ् अगस्त को होगा। एडमिशन की प्रक्रिया थर्ड राउंड के अलॉट सीट के लिए क्फ्-क्म् अगस्त तक होगा। इंटरनल स्लाइडिंग क्7 अगस्त को होगा। कैंपस में क्लास भी इसी डेट से होगा।

बीटेक व बीआर्क का शिड्यूल

ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग की लास्ट डेट

फ‌र्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट -ख्7 जुलाई

एडमिशन फोर फ‌र्स्ट राउंड अलॉटेड सीट-ख्7-फ्क् जुलाई

सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट-ख् अगस्त

एडमिशन फोर सेकेंड राउंट अलॉटेड सीट- ख्-म् अगस्त

थर्ड राउंड सीट अलॉटमेंट - 8 अगस्त

एडमिशन फोर थर्ड राउंट अलॉटेड सीट- 8-क्क् अगस्त

फोर्ड राउंड सीट अलॉटमेंट -क्फ् अगस्त

एडमिशन फोर फोर्थ राउंट अलॉटेड सीट-क्फ्-क्म् अगस्त

इंटरनल स्लाइडिंग-क्7 अगस्त

क्लास ऑफ न्यू सेशन-क्7 अगस्त

यहां काउंसिलिंग से होगा एडमिशन

बीआईटी इलाहाबाद

बीआईटी देवघर

बीआईटी जयपुर

बीआईटी पटना

बीआईटी पटना कैंपस में सीट

बीटेक कोर्स-फ्00 सीट

बी आर्क कोर्स -फ्0 सीट

एम टेक कोर्स-क्8 सीट

एम ई क्8 सीट

एमबीए -ब्0 सीट

बीबीए - ब्0 सीट

बीसीए -म्0 सीट