PATNA: सरस्वती पूजा पर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि पूजा और विसर्जन के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, यातायात व्यवस्था में व्यवधान नहीं आए यह सुनिश्चित कराएं। पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि अगर जरूरत समझें तो चिह्नित स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती सुनिश्चित करें। फील्ड में तैनात आइजी-डीआइजी, एसएसपी-एसपी को स्वयं मॉनीट¨रग करने के निर्देश दिए गए हैं।

हर जगह पैनी नजर

यही नहीं, खुफिया सूचनाओं के आधार पर पूजा से लेकर विसर्जन और संदिग्ध स्थल तक पुलिस बल की तैनाती रहेगी। पुलिस मुख्यालय भी संवेदनशील स्थानों पर बल की उपस्थिति व अन्य पहलुओं पर नजर रख रहा है। पंडाल और उनके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा, ट्रैफिक इंतजाम के साथ ही हुड़दंगियों की पहचान कर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पूजा स्थलों के आसपास भी पुलिस तैनात रहेगी। राज्य के सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति से संपर्क में रहने को कहा गया हैं। इसके साथ ही सभी संप्रदाय के प्रमुख लोगों के मोबाइल नंबर आदि भी थाना पुलिस पास रखेगी ताकि जरूरत पर मदद ली जाए। अहम यह है कि कहीं भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर पूजा के लिए लाइसेंस लेने वाले को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।